- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
Etawah News: इटावा में वंदे भारत ट्रेन से टकराया सांड, हादसे के बाद ट्रेन का इंजन फेल
Etawah News: इटावा में वंदे भारत ट्रेन के साथ हादसा हो गया l जहां अयोध्या से आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस से सांड टकरा गई l इस टक्कर के बाद ट्रेन का इंजन प्रेशर पाइप लीक हो गया l जिसके चलते ट्रेन को वहीं भरथना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोका गया है। अब तक की मिली जानकरी के मुताबिक ट्रेन का नंबर 22425 बताया जा रहा है l यह घटना अभी रात 8 बजे की बताई जा रहीं है l इस हादसे के बाद रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं l
ट्रेन का इंजन हुआ खराब
वंदे भारत ट्रेन के सांड से टकराने के बाद ट्रेन का इंजन खराब हो गया l रेलवे अधिकारियों की तरफ़ से बताया जा रहा कि सांड़ के टकरा जाने के कारण इंजन के प्रेशर पाइप लीक हो गया जिसकी वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस को भरथना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोका गया है। फिलहाल इटावा से तकनीकी स्टाफ़ को बुलाया गया है जो प्रेशर पाइप को ठीक करने में लगे हैं l जैसे ही प्रेशर पाइप सही हो जाती है और इंजन सही से काम करने लगता है उसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ा दिया जाएगा l
बनारस से आगरा जा रहीं ट्रेन के रूट में बदलाव
इस हादसे के चलते बनारस से आगरा जा रहीं वंदे भारत ट्रेन को लूप लाइन से निकाला गया है l ताकि मुख्य रूट से जानी वाली ट्रेनों को दिक्कत ना हो सके l फिलहाल इस पूरी घटना को लेकर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इंजन को जल्द से ठीक करके ट्रेन को आगे निकालने की कोशिश की जा रहीं है l फिलहाल हादसे मे टक्कर हुई सांड की मौत की जानकरी सामने आई है l इस घटना के बाद यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है l कुछ यात्री इस घटना के बाद काफी परेशान हो गए हैं l