मिर्जापुर में बड़ा हादसा, काठमांडू से मध्य प्रदेश लौट रही बस में लगी आग, तीर्थयात्री थे सवार

मिर्जापुर में बड़ा हादसा, काठमांडू से मध्य प्रदेश लौट रही बस में लगी आग, तीर्थयात्री थे सवार
X
पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के सीधी जिले के 60 श्रद्धालु निजी बस से भगवान पशुपतिनाथ का दर्शन करने काठमांडू गए थे।

मिर्जापुर। नेपाल के काठमांडू से भगवान पशुपतिनाथ का दर्शन कर मध्य प्रदेश लौट रही 60 श्रद्धालुओं से भरी बस में बुधवार दोपहर उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के बैसोड़ बलाय पहाड़ के पास आग लग गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। बस तो धू-धू कर जल गई, लेकिन सभी श्रद्धालु सुरक्षित बच गए।

सूचना पर पहुंचीं जिले की ड्रमंडगंज, हलिया और लालगंज थानों की पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। बस में आग लगने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था। आग पर काबू पाने के बाद यातायात सामान्य हो सका। ड्रमंडगंज थाने की पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश के सीधी जिले के 60 श्रद्धालु निजी बस से भगवान पशुपतिनाथ का दर्शन करने काठमांडू गए थे। दर्शन कर वहां से लौटते वक्त बुधवार दोपहर ड्रमंडगंज के भैसोड़ बलाय पहाड़ के पास पहुंचते ही यह हादसा हुआ। बस से धुआं निकलते देख चालक ने तत्काल वाहन रोक दर्शनार्थियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Tags

Next Story