विधायक कैंप कार्यालय में आवास योजना के शिविर में सात सौ आवेदन

विधायक कैंप कार्यालय में आवास योजना के शिविर में सात सौ आवेदन
X

बांदा। दो दिवसीय प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के कैंप का समापन सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के कार्यालय में संपन्न हुआ। कैम्प के दौरान बांदा नगर के करीब 700 लोगो के द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत आवेदन किये गये। जल्द ही कार्यदायी संस्था द्वारा इन सभी आवेदनों की डी0पी0आर0 बनवाकर शासन को जांच हेतु भेज दिया जायेगा।

पूर्व मे प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत बांदा नगर मे करीब 5500 पात्रों को आवास प्राप्त हो चुका है। बांदा सदर विधानसभा के अन्तर्गत बिसंडा नगर मे करीब 1900 पात्रों को इस योजना से लाभान्वित कराया जा चुका है। लगभग चार हजार आवेदको की जांच तहसील स्तर पर प्रगति पर है। कैम्प के दौरान नीरज त्रिपाठी नगर महामंत्री भाजपा, इन्द्रजीत राजपूत, प्रकाश तिवारी (नीलू) , आशीष गुप्ता, अंकित पाण्डेय, राजेश कुमार त्रिवेदी, अनिरुद्ध त्रिवेदी, जे0पी0 निगम तथा कार्यदायी संस्था से गजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहें। यह जानकारी विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ ने दी।

Tags

Next Story