- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
स्कॉर्पियो का कानपुर में हुआ एक्सीडेंट, युवक की मौत, आनंद महिंद्रा पर FIR दर्ज
कानपुर। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा के खिलाफ कानपुर में एफआईआर दर्ज हुई है। यहां रहने वाले एक बुजुर्ग ने महिंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद कानपुर के रायपुरवा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि साल साल 2020 अपने बेटे अपूर्व मिश्रा को महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो कार दिलाई थी। उन्होंने यहां के जरीब चौकी स्थित श्री तिरुपति ऑटो एजेंसी के शोरूम से 17 लाख रुपये में ली थी। 14 जनवरी 2022 को जब वो वापस कानपुर लौट रहा था, तो उस वक्त कोहरा ज्यादा होने की वजह से उनकी कार डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। हादसे के वक्त उनके बेटे ने सीट बेल्ट पहनी थी, बावजूद इसके कार के एयरबैग नहीं खुले, जिसकी वजह से उनके बेटे की मौत हो गई। बुजुर्ग ने आनंद महिंद्रा समेत 13 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
मैनेजर ने दी धमकी -
उन्होंने आगे बताया कि घटना के बाद जब वह एजेंसी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई तो एजेंसी के मैनेजर ने उनकी कंपनी के निदेशकों से बात कराई, लेकिन इस दौरान उन्होंने उनके साथ बेहद खराब बर्ताव किया और अभद्रता की। इसके बाद उन्होंने कार की तकनिकी जांच कराई, जिसमें खुलासा हुआ कि कार में एयरबैग ही नहीं थे।
कोर्ट के निर्देश पर एफआईआर दर्ज -
पीड़ित ने पूरी घटना की कोर्ट में अपील की। जिसके बाद कोर्ट की मदद से आनंद गोपाल महिंद्रा समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई कानपुर पुलिस का कहना है कि कार की जांच की जाएगी और उचित प्रक्रिया अपनाकर कार्रवाई की जाएगी।