महंत नरेन्द्र गिरि आत्महत्या मामले में CBI ने दर्ज की FIR, 6 सदस्यीय टीम करेगी जांच

महंत नरेन्द्र गिरि आत्महत्या मामले में CBI ने दर्ज की FIR, 6 सदस्यीय टीम करेगी जांच
X

प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेन्द्र गिरि की मौत के मामले की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है। पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई दिल्ली यूनिट की छह सदस्यीय टीम करेगी।

श्रीमठ बाघंबरी गद्दी के महंत नरेंद्र गिरि का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका पाया गया था। जार्जटाउन थाना पुलिस ने इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज की थी। मामले की जांच कर रही 18 सदस्यीय टीम ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपित आनंद गिरी, बड़े हनुमान मन्दिर के पुजारी आद्या तिवारी और उनके बेटे को अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं, प्रदेश भर के साधु- संतों ने महंत की मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने की सरकार से गुहार लगाई थी। इसके बाद राज्य सरकार ने इस प्रकरण की सीबीआई से जांच कराये जाने की सिफारिश की, जो मंजूर कर ली गई है। प्रयागराज में दर्ज की गई एफआईआर को आधार बनाते हुए सीबीआई केस दर्ज कर लिया है। इस केस की जांच के लिए सीबीआई की छह सदस्यीय टीम गठित हुई।

Tags

Next Story