चंदौली: मेडिकल कालेज 2023 तक हर हाल में होगा पूरा- डीएम

चंदौली: मेडिकल कालेज 2023 तक हर हाल में होगा पूरा- डीएम
X
अब यह तय हो गया है कि चंदौली जिले में बनने वाला राजकीय मेडिकल कॉलेज सैयदराजा विधानसभा के बरठी कमरौर गांव में बनेगा और जिला अस्पताल के साथ उसे जोड़ा जाएगा। जहां पर 300 बेड का अस्पताल तैयार कराया जाएगा।

चंदौली: जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज को लेकर पिछले कई सालों से चर्चा हो रही है। मेडिकल कॉलेज कब और कहां बनेगा इसको लेकर कई बार राजनीतिक उठा पटक होती रही। हालांकि अब यह तय हो गया है कि चंदौली जिले में बनने वाला राजकीय मेडिकल कॉलेज सैयदराजा विधानसभा के बरठी कमरौर गांव में बनेगा और जिला अस्पताल के साथ उसे जोड़ा जाएगा। जहां पर 300 बेड का अस्पताल तैयार कराया जाएगा।

आप को बता दें कि सरकारी दावों के मुताबिक इस मेडिकल कॉलेज को 2023 तक तैयार कर लिया जाएगा और जनता को इसकी सुविधा का लाभ भी मिलने लगेगा। इसी के मद्देनजर चंदौली जिले के जिला अधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को गांव का दौरा किया और कार्यदाई संस्था के साथ मिलकर निर्माण कार्य की पूरी रूपरेखा की जांच पड़ताल की।

बरठी कमरौर के पास बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज का निर्माण हैदराबाद की कंपनी केपीसी प्रोजेक्ट लिमिटेड करेगी। कंपनी की ओर से फिलहाल इसका काम शुरू कर दिया गया है। चंदौली जिले में 254 करोड़ की लागत से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज के लिए 11 एकड़ से अधिक की भूमि का अधिग्रहण किया गया है। यहां पर मेडिकल कॉलेज की कक्षाएं चलेंगी तथा जिला अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने का कार्य किया जाएगा।

यह भी बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में कर्मचारियों का आवास तोड़कर कुल 200 बेड का अस्पताल बनेगा। हालात सामान्य होने के बाद अस्पताल में भी तोड़फोड़ का काम शुरू होगा और अस्पताल निर्माण का काम तेजी से किया जाएगा।

निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के अनुसार इस पूरे निर्माण कार्य में एडमिन ब्लॉक एकेडमिक, ब्लॉक लेक्चरर क्लास, लाइब्रेरी, लड़कियों और लड़कों के हॉस्टल, मेल और फीमेल हॉस्टल अधीक्षक का आवास स्थान, मल्टीपरपज हॉल टाइप 1,2,3,4 और 5 लेवल के अपार्टमेंट के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

मेडिकल कालेज में 2023 के सत्र मे 100 छात्रों के प्रवेश कराने की भी योजना बनाई गई है। इसलिए हर हालत में 2023 के पहले इस मेडिकल कालेज का कार्य पूरा कर लिया जायेगा तथा 100 छात्रों का नामांकन होगा। इसके साथ ही पूरा परिसर वातानुकूलित होगा और इसका निर्माण माडर्न मेडिकल कांलेज के रूप में कराया जाएगा।

Tags

Next Story