अध्यापक की पिटाई से बच्चे का हाथ टूटा, मुकदमा दर्ज

बांदा। बबेरू कस्बे के एक छात्र को प्राइवेट टीचर ने बेदर्दी से मारा पीटा। उसका हाथ फैक्चर हो गया। पीड़ित छात्र के पिता जब विद्यालय में उलाहना देने गए तो टीचर ने मारपीट व गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मामला पजीकृत किये जाने की मांग की है।

बबेरू कस्बे की मरका रोड निवासी श्यामाचरण गुप्ता ने कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में बताया मेरे पुत्र किशन 13 वर्ष व आशीष 8 वर्ष कक्षा 5वी, कक्षा 2 में शिक्षा ग्रहण करते हैं। बीते दिवस छोटा पुत्र आशीष कक्षा में पढ़ रहा था जो कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने आशीष को थप्पड़ मार दिया जिसमें आशीष ने उक्त छात्र की शिकायत अपने बड़े भाई किशन को बताया तो किशन अपने छोटे भाई को लेकर छात्र की शिकायत प्रधानाध्यापक सुशील यादव, प्रधानाचार्य को किया। बिना कुछ सुने उसके पुत्र किशन को डंडे व डस्टर से किशन के साथ मारपीट कर दिया। छुट्टी के बाद पुत्र घर में आकर मारपीट की बात बताई। जब अपने पुत्र को देखा मारपीट कर हाथ फैक्चर कर दिया। बच्चे को लेकर पिता विद्यालय पहुंचा तो विद्यालय के प्रबंधक राजेश सोनी को बताया तो राजेश सोनी व सुशील यादव एवं अज्ञात अध्यापक मेरे पुत्र को गाली देने का आरोप लगाकर मुझसे लड़ाई झगड़ा करने मारने लगे। झगडा मे रुद्राक्ष की माला गले में पड़ी सोने की जंजीर टूट गई। सोने की जंजीर लापता हो गई रुद्राक्ष की माला मिल गई। पिता ने कोतवाली पहुंच कोतवाली प्रभारी को तहरीर दी। अध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग किया। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया पिता की तहरीर पर 323, 504के तहत मामला पंजीकृत कर लिया गया जांच की जा रही है। उधर विद्यालय के प्रधानध्यापक और प्रबंधक ने इन आरोपों को निराधार बताया है।

Next Story