- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
महामारी कोरोना ने कर दिया अनाथ, भूखे मरने की स्थिति
महाराजगंज/ श्याम चौरसिया। उप्र महाराजगंज के ग्राम मनिकोरा के 36 वर्षीय राम नगीना चोरसिया की बलि कोरोना महामारी ने 20 मई को ले ली। राज मिस्त्री की दिहाड़ी से गुजर बसर करने वाले राम नगीना अपने पीछे बुजुर्ग मा, पत्नि गुड्डी, 13 वर्षीय मुस्कान,11 वर्षीय पूजा,09 वर्षीय अजय ओर 06 वर्षीय विजय को छोड़ गए। रामनगीना को बचाने के लिए परिवार ओर निकटतम परिजनों ने जमा पूंजी होम दी। मगर कोरोना जीत गया।राम नगीना हार गए।
परिवार दाने- दाने को मोहताज हो चुका है। हालांकि ग्रामीणों ने हर सम्भव मदद की। मगर 06 जनों के परिवार के पेट की आग को कब तक ठंडा करें? विधवा पत्नी गुड़िया पति राम नगीना के कोरोना से हुई मौत का प्रमाण लिए भटक रही है। उप्र की योगी सरकार ने कोरोना से हुए अनाथ परिवारों की शिक्षा दीक्षा,पालने,आर्थिक सहयोग देने का मानवीय संकल्प लिया है। मगर इस संकल्प की पूर्ति में बिगड़ैल व्यवस्था सबसे बड़ा रोड़ा है। सहायता या व्यवस्था जब तक अनाथ परिवार की सुध लेगी। तब तक उसका दम निकल सकता है। यदि सरपंच, अन्य जिम्मेदार जन प्रतिनिधि जागरूकता, सक्रियता का परिचय दें तो अनाथ परिवार टूटने, बिखरने से बच सकता है।