- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
बांदा : कई जगह मतदान केंद्रों में दिनभर रही भीड़
X
By - स्वदेश डेस्क |5 Jan 2022 6:29 PM IST
बांदा। शहर के आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में मतदाता सूची का प्रकाशन बूथ आयोजित हुआ। भाग संख्या 84 से 93 तक के संबंधित बीएलओ के साथ सुपरवाइजर अवधेश पटेल कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश पांडेय के निर्देशन में शिक्षक पदाभिहित रमेश कुमार, राकेश वर्मा, नरेश श्रीवास्तव, सुनील कुमार ने आगंतुक मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया। मतदाताओं ने सूची में नाम, प्रविष्टि देखेकर संतोष जताया। लगभग एक सैकड़ा मतदाताओं ने प्रकाशन पर संतोष जताया। अलीगंज पुलिस चौकी के अनुज यादव आदि ने मतदेय स्थलों की जानकारी एकत्र कर सुरक्षा संबंधी सहयोग की बात कही।
तिंदवारी व बांदा में बढ़े 15275 मतदाता
सदर तहसील से मिली एक जानकारी के अनुसार 232 तिंदवारी भाग संख्या में 10 दिसंबर 2021 तक 6843 व 235 बांदा विधानसभा में 8432 मतदाता अर्थात 15275 मतदाता बढ़ने की बात कही गई है।
Next Story