- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
साइक्लोन 'यास' की वजह से पूर्वांचल यूपी के कई जिलों में हो सकती है तूफान के साथ भारी बारिश
भदोही: बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी के ऊपर यास चक्रवात तूफान का प्रभाव पूर्वांचल में देखने को मिल सकता है। मौसम एवं क़ृषि विभाग के अनुसार 27 मई से 30 तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।इसके साथ आंधी, तूफान और वज्रपात जैसी स्थिति रहेगी। इस बीच लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गईं है।
पूर्वांचल समेत भदोही में मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है। यास की वजह से बादल युक्त मौसम आने वाले दिनों में बना रहेगा। वैसे भी प्रदेश के 27 जिलों में यास के प्रभाव की चेतवनी मौसम विभाग दे चुका है। राज्य के जिन जिलों में यास का प्रभाव बताया गया है उसमें सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, वाराणसी, जौनपुर, अंबेडकरनगर, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया,देवरिया, संत कबीर नगर और महाजगंज, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर यास तूफान से प्रभावित हो सकते हैं।
कृषि विभाग ने किसानों को 26 मई से होने वाले मौसम बदलाव को ध्यान में रखते हुए खेतों में मेड़बंदी की सलाह दी गईं है। जिससे खेत में ही बारिश का पानी संचित हो सके। जायद की फसलें मुख्यरुप से दलहनी और सब्जी वाली खड़ी फसलों में जल निकासी की उचित व्यवस्था की सलाह दी गईं है। किसी भी फसल में सिंचाई ना करने को कहा गया है। इसके साथ ही कीटनाशक, फफुंदीनाशक दवाओं का छिडकाव फसलों पर स्थगित रखने को कहा गया है। धान की नर्सरी के लिए बीज की बुवाई भी रोक दी गईं है। क्योंकि अधिक बारिश की वजह से बीज का नुकसान हो सकता है। तेज बारिश व बिजली, आंधी जैसी प्रतिकुल मौसम की परिस्थितियो को देखते हुए पशुओ को छायादार स्थानो पर रखने की सलाह दी गईं है।