- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
दबंग पिता पुत्र ने बीच बाजार झोंके फायर, 11 जख्मी
पनवाड़ी। मामूली कहासुनी के बाद दबंग युवक ने पिता के साथ मिलकर दुकान में बैठे लोगों पर फायर झोंक दिए। जिसमें तीन बच्चों और चार महिलाओं समेत ग्यारह लोग जख्मी हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बताई गई है। डॉक्टरों द्वारा सभी को जिला अस्पताल महोबा रिफर किया गया है। विकासखंड के बैंदों गांव में रविवार को दिनदहाड़े हुए इस गोलीकांड से क्षेत्र भर में सनसनी फ़ैल गई।
पुलिस द्वारा आरोपित पिता पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेंदों निवासी विमलेंद्र तिवारी घर में परचून की दुकान है। रोजाना की तरह रविवार को अन्य लोगों के साथ दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान गांव का ही जितेंद्र पुत्र नरेंद्र तिवारी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बाकये के घंटा भर बाद जितेंद्र और उसके पिता नरेंद्र ने गाली गलौच करते हुए अवैध तमंचे और लाइसेंसी बंदूक से विमलेंद्र और अन्य पर फायरिंग कर दी। जिसमें 39 वर्षीय विमलेंद्र तिवारी पुत्र जगदीश तिवारी, 35 वर्षीय वंदना तिवारी पत्नी नीलेंद्र, प्रभादेवी पत्नी अरविंद (45 वर्ष), रानी पति पुन्नी पाल (36 वर्ष), सुशीला पत्नी चिन्तामन( 65), सगुन पत्नी जीवनलाल (55वर्ष), अरमान खान पुत्र रमजान (30 साल) और जगदीश नारायण तिवारी पुत्र स्वर्गीय वंशीधर तिवारी (72 वर्ष), हर्ष कुशवाहा (9 साल), कृष्णा (8 वर्ष) और पार्थ तिवारी( 10 वर्ष) घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को पनवाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को महोबा स्थित जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जबकि अन्य नौ लोग खतरे के बाहर बताए गए हैं। यकायक बीच बाजार हुए इस घटनाक्रम से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।