सीतापुर: नैमिषारण्य मन्दिर में दक्षिणमुखी हनुमान जी का हुआ श्रृंगार

सीतापुर: नैमिषारण्य मन्दिर में दक्षिणमुखी हनुमान जी का हुआ श्रृंगार
X
इस अवसर पर हनुमान गढ़ी में आज के दिन प्रसाद व भोग भंडारों का भी आयोजन किया गया।

नैमिषारण्य /सीतापुर: आज हनुमान जयंती के शुभ पर्व पर नैमिष धाम स्थित पौराणिक हनुमान गढी मन्दिर में महंत बजरंग दास व पवन दास के सानिध्य में दक्षिणमुखी हनुमान जी का सिन्दूर, बन्दन, घी , सुगन्धित पुष्पों से श्रंगार किया गया।

इस अवसर पर हनुमत भक्तो ने सोमवार शाम से ही जहां दक्षिणमुखी हनुमान की पूजा अर्चना कर शीश नवाने का दौर शुरू कर दिया था। वही आज सुबह से ही श्रीहनुमान के दरबार में अखण्ड रामायण, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण , श्री सुंदर कांड, श्रीराम स्तुति आदि ग्रथो के पाठ का क्रम प्रारम्भ कर दिया था।

मान्यता है कि इस पावन हनुमान मूर्ति के दर्शन मात्र से मानव के सभी अनिष्ट दूर होते है। इस अवसर पर हनुमान गढ़ी में आज के दिन प्रसाद व भोग भंडारों का भी आयोजन किया गया। इसी कड़ी में आज अयोध्या हनुमान मंदिर, चक्रतीर्थ द्वाररक्षक हनुमान, कालीपीठ में वरदानी हनुमान मंदिर आदि मन्दिरों में भी कोविड-19 गाइडलाइन के पालन के साथ पूरे दिन रामभक्त की विशेष पूजा अर्चना की गई व विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ ही भोग भंडारों का दौर चलता रहा।

Tags

Next Story