- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
वायरल की चपेट में आए युवक की मौत
बांदा। बदल रहा मौसम जानलेवा साबित हो रहा है। वायरल फीवर की चपेट में आए एक युवक का पहले प्राइवेट तौर पर उपचार कराया गया, लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिवार के लोग उसे बुधवार को जिला अस्पताल लेकर आए। वहां पर उपचार के दौरान कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ओरा निवासी दीपक (25) को कई दिनों से बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया था। परिवार के लोगों ने उसका प्राइवेट तौर पर उपचार कराया। लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। परिवार के लोगों ने बुधवार की दोपहर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहां उसका उपचार किया जा रहा था, तभी अचानक उसकी हालत बिगड़ गई और दीपक ने दम तोड़ दिया। दीपक की मौत हो जाने के बाद परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इधर बुखार से पीड़ित कई लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उनका उपचार किया जा रहा है। जिला अस्पताल के ईएमओ डा. विनीत सचान ने लोगों को हिदायत दी है कि बुखार आने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या फिर जिला अस्पताल में पहुंचकर उपचार कराएं, लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।