- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
मेरठ: कोविड टेस्ट के बाद ही मतगणना में कर्मियों की ड्यूटी लगाने की मांग
मेरठ: कर्मचारी, शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले बुधवार को संगठन के पदाधिकारियों ने डीएम के नाम एक ज्ञापन देते हुए कहा कि जिस प्रकार से कोविड में कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारियों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी को अंजाम दिया है उसमें बडी संख्या में कर्मचारी संक्रमित हुए है तथा कईयों की मृत्यु भी हो गई है।
उन्होने मांग उठाई कि जिन कर्मचारियों, शिक्षक अधिकारी व पेंशनर्स की मृत्यु हो गई है उनका तत्काल 50 लाख की अनुग्रह राशि का प्रस्ताव शासन को बनाकर भेजा जाये तथा कर्मचारियों के लिये कोविड संक्रमण होने पर उचित व्यवस्था के लिये जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया जाये।
ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायत चुनाव की मतगणना के लिये नियुक्त कर्मियों व अधिकारियों की कोविड टेस्ट के बाद ही डयूटी लगाई जाये। इसके साथ साथ सभी कार्यालय को रोजाना सैनिटाईज किया जाये व 50 प्रतिशत कर्मचारियों को बुलाया जाये।
ज्ञापन कलक्ट्रेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के मंत्री बनी सिंह चैहान, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश तोमर, सेवा निवृत पेंशनर्स कर्मचारी संघ के सतीश त्यागी, राजकीय मेडिकल कालेज के कपिल राणा, कलक्ट्रेट के दीपक कौशिक व सत्यनारायण शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट एसके सिंह ने लिया।