- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
सिमौनी मेला में उमडे़ श्रद्धालु, दर्शन को जमा रही भीड़, ग्रामीणों ने की खरीददारी
बांदा/ बबेरू। सिमौनीधाम में भक्तों का एक ऐसा सागर जहां जयकारों के साथ आस्था हिलोरे ले रही है बहुत कम देखने को मिलता है। भंडारा के अंतिम दिन ठंड और कोहरे के बीच जब कीर्तन व हनुमान जी के गगन भेदी जयकारो के साथ भंडारे की शुरुआत हुई तो सबसे पहले मधुवन से संतो की टोली को बुलाकर काउंटर पर स्वामी अवधूत महाराज के साथ वीर हनुमान की पूजा अर्चना कर जय घोष शुरू हुआ। इसके पश्चात श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच आस्था और भक्ति का एक अनोखा संगम देखने को मिला धाम में स्थापित भगवान शंकर व हनुमान जी की विशाल प्रतिमा पर माथा टेक लोगों ने मन्नत मांगी साथ ही स्वामी अवधूत महाराज के दर्शन के लिए भीड़ जमी रही।
सिमौनीधाम में चल रहे सात दिवसीय मेले व तीन दिवसीय भंडारे के अंतिम दिन सुबह 7 बजे स्वामी जी ने मधुवन में आए हुए सभी संतो को प्रसाद काउंटर पर बुलाकर दिया। इसके पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ व वीर हनुमान के जयकारों के साथ संतो को प्रसाद खिलाया। अंतिम दिन के भंडारे का इसके साथ शुभारंभ हो गया। इसके बाद पुनः शुरू हो गया आमजन को प्रसाद वितरण का काम। जयकारों के साथ आस्था की हिलोरे लेते हुए और स्वामी जी के जयकारों के साथ तपोभूमि की मिट्टी माथे पर लगा कर श्रद्धालुओं का रेला प्रसाद काउंटरों की ओर चला जहां हलुवा, पेठा, मलपुवा, नमकीन का प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद भक्तो का रेला मेला की ओर बढ़ चला। मेला में श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों ने सरकार द्वारा लगाये गये पंडालों पर पहुंचकर जानकारियां ली। दोपहर में मधुवन से सन्तो को बुलाकर उन्हें एक-एक कम्बल व प्रसाद देकर स्वामी अवधूत महाराज ने उन्हें विदाई दी।
राजा बुंदेला के साथ कई वीआइपी पहुंचे -
मौनीबाबा धाम में आयोजित तीन दिवसीय विशाल भंडारे के तीसरे दिन शुक्रवार को बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजा बुंदेला ने मौनी बाबा आश्रम पहुंच कर स्वामी अवधूत महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं भंडारे का प्रसाद चखा। यहां भाजपा नेता राजेश द्विवेदी, किसान, बच्चा सिंह पटेल, बच्चा सिंह काजीटोला, राजाबाबू सिंह, आनंद स्वरूप द्विवेदी, राकेश गुप्ता लल्ला, तिंदवारी के पूर्व विधायक दलजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने की खरीददारी
सिमौनीधाम में सात दिवसीय मेला व भंडारे में दर्शनार्थियों ने मोलभाव कर खरीददारी की। मेले में प्रयागराज की स्पेशल हैंडलूम एपो ने करीब 40 स्टाल लगाए। इन सजे काउंटरों देखने के श्रद्धालुओं ने खरीदारी की। शुक्रवार को सहायक आयुक्त प्रयागराज सिद्धार्थ सिंह, मेला प्रभारी विमल कुमार कश्यप ने निरीक्षण किया। ज्ञान प्रकाश सिंह पटेल भी मौजूद रहे। इसी तरह तरह तरुण ग्राम विकास समिति कानपुर ने भी कई स्टाल लगवाए आयोजक डीके पांडे ने उक्त जानकारी दी।
नाबार्ड के उत्पादों को विधायक ने देखा
मौनी बाबा धाम आश्रम सिमौनी मेले के अंतिम दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा प्रोयोजित 15 से 17 दिसंबर तक स्टाल लगाए गए। नाबार्ड एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह के द्वारा स्वयं निर्मित उत्पाद के लगे हुए स्थलों का भ्रमण बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा व बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अर्चना मिश्रा, डीडीसीम नाबार्ड संदीप कुमार ने किया। सभी समूह द्वारा एवं निर्मित उत्पाद एवं नाबार्ड सहायतित एफपीओ सहित द्वारा सजाए गए जैविक उत्पाद के स्टालों को देख सराहना करते हुए महिलाओं एवं एफपीओ महिला किसान समूह का उत्साहवर्धन किया। उक्त भ्रमण के दौरान बबेरू विधायक ने एफपीओ जैविक उत्पादन कठिया गेहूं का दलिया, बासमतीर चावल, अरहर की दाल सहित अन्य उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु अधिक से अधिक सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित कराने की बात कही। जिससे जैविक उत्पाद की बढ़ोतरी के साथ ही आय भी अधिक से अधिक सृजित हो सके। इस मौके पर बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन अर्चना ने किसानों को विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी दी।