बांदा : जिला अधिकारियों ने सुनी जनता की समस्याएं, मौके पर की कार्रवाई

बांदा : जिला अधिकारियों ने सुनी जनता की समस्याएं, मौके पर की कार्रवाई
X

बांदा। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम व एडिशनल एसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी व अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मीनिवास मिश्र की अगुवाई में संपूर्ण समाधान का आयोजन पैलानी तहसील सभागार में किया गया। कुल 66 मामले आए और 5 का निस्तारण मौके पर किया गया।

निस्तारित मामलों में आवास की समस्या से निजात, पट्टे की पैमाइश का निस्तारण, दो वृद्धावस्था पेंशन का निस्तारण, राशन कार्ड बनाए जाने को लेकर निस्तारण किया गया। इसी तरह अतर्रा तहसील सभागार में एसडीएम अतर्रा विजय प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ। कुल आये 29 मामलों में क्रमशः राजस्व विभाग के 09, पुलिस विभाग के 07, विकास विभाग का 01, समाज कल्याण विभाग के 02 व अन्य 10 मामले रहे है। मौके पर एक मामला निस्तारित हुआ। इस दौरान सीओ अतर्रा आनंद पांडेय, तहसीलदार अतर्रा विजयप्रताप सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Tags

Next Story