जिलाधिकारी ने किन्नरों के साथ बैठक कर 75 प्लस के लिए की चर्चा

जिलाधिकारी ने किन्नरों के साथ बैठक कर 75 प्लस के लिए की चर्चा
X

बांदा। डीएम अनुराग पटेल ने अनोखी पहल करते हुए 75 प्लस मतदान के लिए प्रतिदिन बैठक कर उसे अमलीजामा पहना रहे हैं। शनिवार को उन्होंने अपने कार्यालय में शहर के किन्नरों के साथ बैठक कर बूथों में अधिक से अधिक मतदान के लिए सहयोग मांगा।

कहा 75 प्लस हो मतदान बांदा बने देश की शान। कम से कम एक दिन अपने देश के लिए आगे आकर वोट करे और वोट करने हेतु जनपद वासियों को एवं अपने समाज को जागरूक करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने दुआयें मांगी जिससे हमारे जनपद में मत प्रतिशत में बढोत्तरी हो सके। 15 फरवरी को होने वाले जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएम अनुराग पटेल ने किन्नरों के साथ मंत्रणा की।

उपस्थित किन्नर समाज की लीडर मधू, मुस्कान, पिया जी, बबली, दीपिका ने जिला निर्वाचन अधिकारी को आश्वस्त किया कि हम सब जिला प्रशासन के साथ हैं। मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी हो इसके लिए आगे आकर जनपद वासियों को एवं अपने समाज के व्यक्तियों को जागरूक करेंगे और मतदान करवायेंगे। उपस्थित नगर मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक रामपाल, तहसीलदार सदर पुष्पक सहित उपरोक्त समाज के व्यक्ति उपस्थित रहे।

Tags

Next Story