सुल्तानपुर: डीएम एसपी बोले- टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट में शामिल हों नागरिक

सुल्तानपुर: डीएम एसपी बोले- टेस्ट, ट्रेस, ट्रीट में शामिल हों नागरिक
X
लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों से अपील की गयी कि कोरोना को हराने के लिए 'टेस्ट,ट्रेस,ट्रीट' की रणनीति के अनुसार कार्य जारी है। सबका सहयोग एवं भागीदारी ही मानवता की इस लड़ाई में निर्णायक सिद्ध होगा।

सुलतानपुर (ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह 'रवि'): जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्र ने पैदल भ्रमण कर लाकडाउन की स्थिति का जायजा लिया गया ।

एसपी-डीएम द्वारा आने-जाने वाले व्यक्तियों के मास्क की चेकिंग कर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा गया। लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों से अपील की गयी कि कोरोना को हराने के लिए 'टेस्ट,ट्रेस,ट्रीट' की रणनीति के अनुसार कार्य जारी है । सबका सहयोग एवं भागीदारी ही मानवता की इस लड़ाई में निर्णायक सिद्ध होगा ।

जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश में कोविड मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए एक अच्छा निर्णय लिया है । जिसके अनुसार पूरे प्रदेश में निजी चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को जिला स्तर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से निर्धारित मूल्य पर जिलाधिकारी की संस्तुति के आधार पर रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा।

शनिवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर सुलतानपुर में रेड क्रॉस सोसाइटी ने जनपद वासियों को रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराने की शुरुआत कर दी है । जिले में इस इंजेक्शन के लिए अब किसी को भटकना नहीं पड़ेगा ।

मुख्य चिकित्साधिकारी के पुराने कार्यालय पर अस्थायी रूप से बनाये गए इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के काउंटर पर निजी अस्पताल में भर्ती मरीज का पर्चा जिस पर डाक्टर द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन लिखा गया हो की फोटोकॉपी और मरीज के आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड की फोटोकॉपी जमाकर के शासन द्वारा निर्धारित मूल्य ₹1800 प्रति वायल जमा कर यह इंजेक्शन प्राप्त किया जा सकता है। एक मरीज को एक बार में अधिकतम 3 वायल और कुल 6 वायल ही मिल सकता है।

शासन द्वारा इस संबंध में कुछ दिशा निर्देश भी तय किये गये है जिनकी जानकारी इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के काउंटर से प्राप्त की जा सकती है।

Tags

Next Story