75 प्लस मतदान को डीएम ने पूर्व सैनिकों को लिखी चिट्ठी

75 प्लस मतदान को डीएम ने पूर्व सैनिकों को लिखी चिट्ठी
X

बांदा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल निष्पक्ष एवं पारदर्शिता एवं मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर जनपद के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने जनपद के सम्मानित भूतपूर्व सैनिकों को लिखी पाती (पत्र) में सहयोग की अपेक्षा की है। कहा कि आपने अपनी जवानी को देश की सीमीओं की रक्षा व देशवासियों की सुरक्षा में कुर्बान कर दिया है। आपके पक्के इरादों, परिश्रम, कर्तव्य परायणता से विधानसभा समान्य निर्वाचन-2022 में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने में सहयोग करेंगे जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।

जिला निर्वाचन अधिकरी ने कहा कि आप लोगों ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए अनेकों जुल्मों-सितम सहे लेकिन लोकतंत्र की अलख जगाए रखी। आगामी 23 फरवरी को होने वाले मतदान में 75 प्रतशित से अधिक मतदान कराकर लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने में आपकी दृढता एवं लगनशीलता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद ही नही पूरा भरोसा है कि आप अपने जनपद-प्रदेश व देश के विकास एवं आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान करने हेतु चैपाल चर्चा में मशगूल होंगे जिससे हमारे जनपद का मतदान प्रतिशत बढेगा और लोकतंत्र मजबूत होगा।

उपरोक्त विचार जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल ने कलेक्ट्रेट सभागार में भूतपूर्व सैनिकों की बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जैसा आप सभी लोंगो को ज्ञात है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की रणभेरी बज चुकी है और प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है जिसके अनुक्रम में जनपद में चतुर्थ चरण में 23 फरवरी 2022 को मतदान होना निर्धारित है और 08 जनवरी 2022 से निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है जो 27 जनवरी 2022 से नामांकन की प्रक्रिया से शुरू होकर 10 मार्च 2022 को मतगणना एवं परिणाम घोषित होने के उपरांत 12 मार्च 2022 को समाप्त होगी। उन्होंने यह भी बताया कि विगत विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 में चारों विधानसभाओं में कुल 59.65 प्रतिशत मतदान हुआ था जो 60 प्रतिशत से भी कम था जिसके कारण इस बार 23 फरवरी 2022 को होने वाले मतदान में मतदान बढाकर 75 प्रतिशत से अधिक किया जाना है।

यह कार्य बिना आप लोंगो के सहयोग के संभव नही है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने समस्त फौजी भाइयों का स्वागत करते हुए कहा कि जैसा आप सभी को ज्ञात हैं कि हमारे जनपद में चैथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होना है, इसीलिए इस बार विशेष योग्यता के साथ पास कराना है, इसीलिए मैं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल विभिन्न वर्गों के सहयोग की अपेक्षा करता हूॅ। मतदान प्रतिशत को बढाने को लेकर आज आप लोंगो इस मीटिंग हॉल में बुलाया गया है और आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है और बिना आप लोंगो के सहयोग यह लक्ष्य हांसिल नही किया जा सकता। आप लोग देश की बार्डर में रहकर दुश्मनों के छक्के छुडाये हैं और आप लोग लोकतंत्र के सजग प्रहरी रहे हैं। इस बार हम सभी को मिलकर यह प्रयास करना है कि 75 प्रतिशत से अधिक मतदान हो और जनपद का नाम रोशन हो।

जैसा कि आप सभी लोगों ने देखा कि कल 10 फरवरी को प्रथम चरण का मतदान हुआ है। शामली में अधिक मतदान हुआ है लेकिन हमारा प्रयास है कि 74 जनपदों में से बांदा जनपद का नाम मतदान बढोत्तरी में प्रथम स्थान हॉसिल करे जिससे जनपद का नाम रोशन हो सके। सेवा निवृत्त सूबेदार नन्दकिशोर एवं कैप्टर एस0बी0सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को आश्वस्त किया कि हमारे जनपद में लगभग 6000 सेवा निवृत्त सैनिक हैं। हम सभी कि तरफ से विश्वास दिलाते हैं कि गॉव-गॉव जाकर, बूथ-बूथ पर जाकर 75 प्रतिशत नही बल्कि 90 प्रतिशत प्लस करने का प्रयत्न करेंगे और कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और कहा कि हम सभी लोग मतदान प्रतिशत बढाने में अपने साथ-साथ अपने परिवारजनों, पडोसी, नाते-रिशतेदारों से आवाहन करेंगे कि पहले मतदान, फिर जलपान जिससे शिखर को छुए अपना जनपद बांदा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने माइकिंग कर स्लोगन के माध्यम से सभी भूतपूर्व सैनिक को बताया कि ''सब बाधायें करके पार, मतदान करेंगे अबकी बार'' ''संकल्प हमारा टूटे ना, कोई मतदाता छूटे ना'' ''करते हैं हम यह संधान, 75 प्रतिशत प्लस हो मतदान'' ''वोट करेंगे-वोट करेंगे, दारू मुर्गा पर चोट करेंगे'' ''शत्-प्रतिशत मतदान है, लोकतंत्र की शान है'' ''मम्मी-पापा बूथ पर जाना, अपना वोट डाल के आना'' ''दादा-दादी बूथ पर जाना, अपना वोट डाल के आना'' ''सारे काम छोड देई, चला सखी वोट देई'' ''वोट करेंगे-वोट करेंगे, नोट-भेंट पर चोट करेंगे। बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल, ले0कर्नल सलिल टण्डन, तहसीलदार बांदा पुष्पक सहित भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे

Tags

Next Story