- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
एलएचबी कोच वाली ट्रेनों में लगने लगे डॉग बॉक्स
झांसी। झांसी रेल मंडल की एलएचबी कोचों वाली ट्रेनों में भी अब डॉग बॉक्स लगाए जाने लगे हैं। इस सुविधा से लोग अपने कुत्ते, बिल्ली और अन्य पालतू जानवरों को साथ लेकर ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे। अब तक मंडल की एलएचबी कोच वाली 8 ट्रेनों में डॉग बॉक्स लगाए जा चुके हैं। बाकी में भी लगाने का काम चल रहा है। इससे पहले एलएचबी कोच में डॉग बॉक्स नहीं थे। इससे लोग अपने डॉग या अन्य पालतू जानवारों को लेकर यात्रा नहीं कर पाते थे।
पहले सिर्फ एसी-फर्स्ट में थी सुविधा
अभी जिन ट्रेनों की रेक में एक ही पावरकार लग रही, उनके ब्रेक वान में ही डाग बाक्स की सुविधा मिल रही है। शुरुआत में एलएचबी कोच वाली ट्रेनों की रेक में दो पावरकार लगने से ब्रेक वान में डाग बाक्स की सुविधा बंद हो गई थी। इसको लेकर रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ गई थी। लोग चाहकर भी अपने पालतू जानवरों को साथ नहीं ले जा पा रहे थे। हालांकि, एसी फर्स्ट में यात्रा करने वाले लोगों को यह सुविधा मिल रही थी। लेकिन एसी फर्स्ट कोच में केबिन बुक करना हर किसी के वश में नहीं था। ऐसे में लोगों को पालतू जानवर ले जाने में परेशानी होती थी। लेकिन, अब एलएचबी कोचों में भी डॉग बॉक्स लगाए जाने लगे हैं। बता दें कि ट्रेन में यात्रा के लिए जानवरों की बुकिंग पार्सल ऑफिस से होती है। इसके लिए यात्री को अपना टिकट, आधार कार्ड व जानवर का वेक्सिनेशन कार्ड अनिवार्य रूप से दिखाना पड़ता है।
आठ ट्रेनों में लगाए गए डॉग बॉक्स
झांसी रेल मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंडल की 8 ट्रेनों के गार्ड के डिब्बों में डॉग बॉक्स लगाए जा चुके हैं। बाकी में भी जल्द लगा दिए जाएंगे। इसको लेकर रेलवे लगातार काम कर रहा है।