- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
सीतापुर: सगाई कैंसिल कर कोरोना के खिलाफ जंग में उतरे CSC खैराबाद में तैनात डॉ सुमित शुक्ला ने जीता लोगों का दिल
सीतापुर (खैराबाद): सीएससी खैराबाद पर बतौर चिकित्सक तैनात डॉ सुमित शुक्ला की कल इंगेजमेंट थी लेकिन उन्हें खैराबाद सीएससी पर कोविड-19 में तैनात किया गया है। इसके चलते उन्होंने कोविड-19 ड्यूटी को ही प्राथमिकता दी तथा अपनी इंगेजमेंट को कैंसिल कर दिया है। जिससे कि सीएससी सहित आसपास के इलाके में डॉ सुमित शुक्ला के कर्तव्य परायणता की चर्चा हो रही है।
बतौर डॉक्टर सुमित शुक्ला ने बताया कि मानवता की रक्षा के लिए कर्तव्य ज्यादा महत्वपूर्ण है शेष जीवन के कार्य तो बाद में हो जाएंगे लेकिन इस समय जो संक्रमण का दौर चल रहा है। उसमें अगर मेरे थोड़े से प्रयास से मानवता की रक्षा हो पाई तो मैं अपने आप को धन्य मानूंगा इसी भाव को ध्यान में रखकर मैंने अपने माता पिता को फोन करके अपनी इंगेजमेंट कोविड-19 ड्यूटी के चलते कैंसिल करने की सूचना दी है।
स्थानीय चिकित्सकों, सीएससी इंचार्ज डॉ रमाशंकर यादव, चिकित्सक डॉक्टर अनिल, पंकज, अवधेश कुमार वर्मा, नवल मिश्र, अखिलेश सिंह सहित सीएसटी के स्टाफ ने डॉ सुमित शुक्ला के इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।