कुल्हाड़ी से बुजुर्ग की गर्दन काट कर की हत्या

कुल्हाड़ी से बुजुर्ग की गर्दन काट कर की हत्या
X

झांसी। जनपद में गुरुवार को 75 साल के एक बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले ने डायल 112 को फोन कर कहा कि मैंने हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा खून से सनी कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। जानकारी के अनुसार घटना मऊरानीपुर तहसील के थाना लहचुरा के ग्राम रोरा की है। यहां के रहने वाले बृजलाल अहिरवार (75) खेती करते थे। गुरुवार को घर से दुकान जा रहे थे। तभी गांव के ही रहने वाले राकेश ने अचानक कुल्हाड़ी से गर्दन पर 2 बार वार कर दिया। बृजलाल लहूलुहान होकर वहीं गिर गए।

हत्या करने के बाद राकेश ने खुद डायल 112 पर हत्या की जानकारी दी। सूचना मिलते ही लहचूरा थाना पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मऊरानीपुर सीएचसी भेज दिया है। बृजलाल की हत्या की सूचना पर पूरा गांव के लोग जमा हो गए।

जानकारी के अनुसार गांव का ही रहने वाला राकेश (40) का एक युवती से अफेयर था। ये बात बृजलाल को पता चल गई थी। बृजलाल ने 2022 में युवती के घरवालों से शिकायत करके राकेश को जेल भिजवा दिया था। तभी से दोनों के बीच दुश्मनी चल रही थी। राकेश को शक था कि बृजलाल अहिरवार उसकी हत्या कराना चाहता है। इसलिए उसने 15 दिन पहले बृजलाल को मारने की प्लानिंग बनाई।बृजलाल अहिरवार गुरुवार दोपहर में घर से दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहे थे। राकेश घर के पास ही पहले से कुल्हाड़ी लेकर खड़ा था। बृजलाल को देखते ही वह उनके पास पहुंचा और कुल्हाड़ी से गर्दन पर कई बार वार किया। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गए। बृजलाल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद राकेश कुल्हाड़ी लेकर मौके से भाग निकला। थोड़ी देर बाद उसने खुद 112 नंबर पर कॉल पुलिस को हत्या करने की जानकारी दी।

शक में की हत्या- एसपी सिटी

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि आज दोपहर में 12:10 बजे डायल 112 पर आरोपी राकेश ने कॉल कर बृजलाल की हत्या करने की जानकारी दी थी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक साल पहले बृजलाल ने अफेयर की शिकायत कर दी थी। इससे दोनों के बीच रंजिश हो गई थी। अब आरोपी को शक था कि बृजलाल उसकी हत्या कराना चाहता है। इसी शक में उसने बृजलाल की हत्या कर दी।

Next Story