- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
बच्चों के विवाद में बड़ों में मारपीट, नाना की मौत
झांसी। चिरगांव में 70 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वह अपने बेटी के घर आया था। वहां नाती और पड़ोसी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़ों में मारपीट हो गई। पुलिस बुजुर्ग के दामाद को उठाकर थाने ले गई। इसके कुछ घंटे बाद घर पर बुजुर्ग की मौत हो गई। बेटी थाने जाकर पति को छोड़ने की गुहार लगाती है, लेकिन पुलिसकर्मियों ने एक न सुनी।तब वह बेटे को लेकर एसएसपी के सामने पेश हो गई। एसएसपी की दखल पर पति को छोड़ा गया। आरोप है कि पड़ोसी ने बुजुर्ग के साथ मारपीट की थी। सीने में लात-घूसे मारे। इसी के चलते बुजुर्ग की जान गई है। फि लहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बेटी से मिलने आए थे पिता, हो गई मौत
मृतक का नाम संतोष अहिरवार (70) था। वह जालौन के एट थाना क्षेत्र के जखौली गांव के रहने वाले थे। 17 सितंबर को बेटी रानी से मिलने चिरगांव आए थे। रानी के पति विजय कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम को मेरे घर के पास पड़ोसी और कुछ लोग जुआ खेल रहे थे।
मेरा 15 साल का बेटा श्लोक पास से गुजरा तो पड़ोसी ने गुटखा थूक दिया। जो बेटे के ऊपर गिरा। विरोध करने पर पड़ोसी और उसके परिवार बेटे से मारपीट करने लगे। तब मैं, ससुर संतोष अहिरवार, बड़ा बेटा नितिन मौके पर पहुंचे। वहां विपक्षियों ने हम सभी को पीटा।
मौत के बाद बेटी भटकती रही
विजय कुमार ने आगे बताया कि "झगड़े के बाद पड़ोसी और उसका परिवार चिरगांव थाने चला गया। वहां से पुलिस आई। मुझे और दोनों बेटे को पकड़कर थाने ले गई। थोड़ी देर बाद दोनों बेटों को छोड़ दिया। रातभर मुझे थाने में बैठाए रखा। सुबह 9:30 बजे पत्नी रानी थाने आई और बताया कि चोट लगने से पापा संतोष की मौत हो गई।
दरोगा को भी जानकारी दी, लेकिन उन्होंने मुझे छोड़ने से मना कर दिया। तब पत्नी बेटे को लेकर झांसी आई। यहां एसएसपी को शिकायत देकर दुखड़ा सुनाया। एसएसपी के हड़काने पर शाम 4 बजे मुझे छोड़ा गया। इसके बाद सीओ पुलिस टीम के साथ मौके पर आए और जांच पड़ताल की।
चोट लगने से हुई ससुर की मौत
विजय कुमार का आरोप है कि झगड़े के दौरान पड़ोसी और उसके परिवार ने मेरे ससुर के सीने में लात-घूसे मारे थे। इससे आई चोटों के कारण ही ससुर की मौत हुई है। पुलिस ने हमारी एक नहीं सुनी। विपक्षियों के दबाव में आकर हम लोगों पर ही उल्टी कार्रवाई की।
मामले में मोंठ सीओ लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि चिरगांव में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। एक महिला को चोट आई है। शिकायत पर विजय कुमार को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। अब विजय कुमार के ससुर की मौत हो गई। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम करवाया जा रहा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।