- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
बड़ोखर बीआरसी में दिव्यांग छात्र-छा़त्राओं को बांटे उपकरण
बांदा। समेकित शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को बीआरसी बड़ोखर खुर्द में एलिम्को कानपुर के सहयोग से चिन्हित दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उपकरण वितरित किए गए। उपकरण वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख समाज से विशिष्ट अतिथि भरत सिंह, हिमांशु सिंह जिला पंचायत सदस्य, श्यामबाबू पाल मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल ने किया।
कैंप में 19 ट्राई साइकिल, 17 व्हीलचेयर, 14 कैलीपर, 14 बैसाखी, 7 बेल किट, 1 सीपीसी 31 मल्टीसेंसरी किट आदि प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन विधु त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी नीरज गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्रा, जगत सिंह राजपूत, स्पेशल एजुकेटर भुवन विक्रम, गोरेलाल पाल, कमल सिंह, विनय कुमार, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विधु त्रिपाठी ने किया। बीएसए ने बताया कि 11 दिसंबर को बीआरसी नरैनी में वितरण कैंप आयोजित होगा।