पुत्र की अस्थियां विसर्जन से पहले ही पिता की भी हुई मौत

चार दिनों में इकलौते पुत्र के बाद अब पिता को भी सांप ने डसा, मौत चार दिनों में दो मौतें होने से परिवार में मचा कोहराम

ललितपुर। एक ही परिवार में चार दिन के अंतराल में पिता और उसके इकलौते पुत्र की सांप के डसने से हुई मौत होने से परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई । इकलौते पुत्र की अस्थियों का विसर्जन भी नहीं हो पाया था, कि पिता को खेत पर काम करते समय सांप ने डस लिया और उसकी भी मौत हो गई। बताया गया है कि चार दिन पहले इकलौती पुत्र की मौत हुई थी और चार दिन बाद पिता की थी मौत हो गई । परिबार में एक साथ दो मोते होने से कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया और जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बानपुर क्षेत्र के स्थानीय कस्बा निवासी 70 वर्षीय तुलसीराम पुत्र धिममे रविवार की शाम अपने खेत पर फसलों में पानी गए हुए थे। रात में खेत में पानी देते उन्हें किसी जहरीले समय सांप के डस लिया, जिससे वह रात में ही खेत में बेहोशी की हालत में गिर गए और रात भर पड़े रहे। सांप के काटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की जानकारी परिजनों को उस समय हुई, जब उसका नाती सोमबार की सुवह सजन सिंह पुत्र विन्द्रावन खेत पर गया, तो उसका दादा खेत में मृत अवस्था में पड़ा मिला। इसके बाद उसने उक्त घटना की सूचना तत्काल अपने परिजनों को दी और परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया और जांच में जुट गई है। बताया गया है कि गत 21 दिसम्बर 2023 को उसी खेत पर मृतक के इकलौता पुत्र व्रन्दावन को भी सांप ने काट लिया था और उसकी मौत हो गई थी। जिसकी अस्थियों का विषर्जन करने परिजनों को सोमबार को इलाहाबाद जाना था। लेकिन इलाहाबाद जाने से पहले ही यह हादसा हो गया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया है कि मृतक के इकलौते पुत्र की पहले ही मौत हो चुकी है और अब उसकी सिर्फ चार पुत्रियां है। पालनहार हीन हुए परिबार में अब मृतक के सिर्फ दो नाती व दो नातिन हैं।

Next Story