"हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव का बीआरसी में आयोजन

हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का बीआरसी में आयोजन
X
आंगनवाड़ी व शिक्षकों के संयुक्त प्रशिक्षण को बीएसए ने किया संबोधित

बांदा। ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ोखर खुर्द में ब्लॉक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन किया गया। क्षेत्र की शिक्षिकाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम उत्सव में मुख्य अतिथि द्वारा मां शारदे का दीप प्रज्वलन कर उत्सव का शुभारंभ किया गया। शिक्षिका रचना मिश्रा व चंद्रप्रभा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।


मंगलवार को बीआरसी प्रशिक्षण हाल में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपाल सिंह ने आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के आधार पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग व बेसिक शिक्षा के मध्य संबंध स्थापित करते हुए 3 से 6 वर्ष के बच्चों को आगामी सत्र में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए तैयार करना है। इससे नव प्रवेश लेतेही बच्चा स्वयं को सहज रखते हुए विद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर सकेगा। खंड शिक्षा अधिकारी बड़ोखरखुर्द अनुराग मिश्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उत्सव की उपादेयता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सभी शिक्षकों का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निष्ठा पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। बाल विकास व पुष्टाहार विभाग की ओर से सुपरवाइजर प्रतिभा त्रिपाठी ने विश्वास दिलाया कि उनका विभाग बेसिक शिक्षा के साथ मिलकर कार्य निष्ठा के साथ कार्य करेगा। मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार, विनोद कुमार, रंजना सिंह ने उपस्थित शिक्षकों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का विस्तार से पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एआरपी शैलेंद्र सिंह, गोरेलाल पाल, अमरनाथ, अंबरीश साहू, प्रभात गुप्ता आदि उपस्थित रहे। शिक्षक विधु त्रिपाठी ने कार्यक्रम का संचालन किया। संयोजक कामता प्रसाद, सहायक लेखाकार धर्मेंद्र कुमार गोस्वामी, रुद्र प्रताप आदि मौजूद रहे।

पुलिस लाइन परिषदीय विद्यालय में पीपीटी, वीडियो से दी गई जानकारी

सरकार की नई शिक्षा नीति के अनुपालन में पुलिस लाइन स्थित परिषदीय विद्यालय में बाल विकास सेवा एवं पुष्टहार विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग के सामंजस्य से हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर उपस्थित छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों को सरकार द्वारा बनाई जाने वाली नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से पूर्व प्राथमिक शिक्षा से संबंधित विभिन्न पीपीटी, वीडियो व जानकारी प्रदान की गई।

जिले में आज एक ही समय में प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षा नीति को लेकर आयोजित हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम में अभिभावकों सहित उपस्थित छात्र-छा़त्राओं को विभिन्न जानकारी देते हुए पूर्व प्राथमिक शिक्षा में बुनियादी शिक्षा के अधिगम-संप्राप्ति के लिए आंगनवाड़ी प्राथमिक स्कूल में कार्यरत शिक्षिकाएं, आगनबाडी कार्यकत्रियों के साथ पुलिस लाइन स्थित प्राथमिक पाठशाला में आयोजित कार्यशाला में सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति जारी करने से होने वाले लाभ और शिक्षा के नाम पर मिलने वाली उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में बड़ोखरखुर्द ब्लाक से आए संदर्भदाता सुशील मिश्र, विनय बाजपेयी द्वारा उपस्थित जनों को नई शिक्षा नीति के बारे में समझाया गया। कार्यक्रम के दौरान वीडियो दिखाने के साथ जानकारियां प्रदान की गई। जिनमें नई शिक्षा नीति से मिलने वाले लाभ और छात्राओं को मिलने वाले लाभों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप् से बाल विकास से मुख्य सेविका अर्चना तिवारी, डा. सौरभ आर्या, अनीस कुमार, सूर्यप्रकाश उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक विनय बाजपेयी ने किया।

Tags

Next Story