- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
सपा प्रत्याशी की पत्नी मतदाताओं को बांट रही थी रूपए, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
बिजनौर। बिजनौर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इसी बीच नगीना विधानसभा से एक बड़ी खबर सामने आई है। इस क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार मनोज पारस की पत्नी समेत तीन लोगों पर सोमवार को एफआईआर दर्ज हुई है। सभी पर मदाताओं को पैसे बांटने का आरोप है।
नगीना विधानसभा उम्मीदवार मनोज पारस की पत्नी, भाई सहित तीन लोगों पर आरोप है कि विधानसभा के कोटरा में प्रचार बंद होने के बाद भी प्रचार किया जा रहा था। इसके अलावा वोटरों को रुपये भी बांटने का प्रयास किया गया। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। मामले की शिकायत मिलने पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।
बताया जा रहा है की ग्रामीणों द्वारा विरोध किए जाने के बाद सपा प्रत्याशी के परिजनों द्वारा लोगों के साथ मारपीट और गाली-गलौच भी की गई। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस कोतवाली नगीना पुलिस व सेक्टर मजिस्ट्रेट कौशल किशोर गांव कस्बा कोटरा पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी।