रशियन डांसर के अश्लील डांस पर प्राथमिकी दर्ज

रशियन डांसर के अश्लील डांस पर प्राथमिकी दर्ज
X
चेयरमैन का बेटा सहित 4 नामजद, पुलिस बोली- शर्तों का उल्लंघन किया डांस से बेकाबू हुई भीड़

झांसी। मऊरानीपुर जलविहार महोत्सव में रशियन डांसर का अश्लील डांस कराकर चेयरमैन के बेटे आयुष श्रीवास की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। मऊरानीपुर पुलिस ने आयोजक आयुष श्रीवास, पार्षद अभिषेक पाठक, फिरोज खान, म्यूजिकल ग्रुप के मैनेजर पिंटू और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सब इंस्पेक्टर अंकित पंवार ने तहरीर देते हुए बताया कि आयोजकों ने 5 अक्टूबर को मऊरानीपुर एसडीएम से कार्यक्रम की अनुमति ली थी। लेकिन कार्यक्रम में दिए गए आदेशों और शर्तों का उल्लंघन किया गया। आयोजकों ने महिलाओं से अश्लील एवं उत्तेजनात्मक डांस कराया। जिससे दर्शकों द्वारा उत्तेजित होकर आपस में मारपीट की गई। जिससे अव्यवस्था उत्पन्न हो गई। पंडाल में लगी बेरिक्रेटिंग और कुर्सियां आदि टूट गई। मऊरानीपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 147, 294, 323 और 427 के तहत मामला दर्ज किया है।

फिल्मी गानों पर हुआ था अश्लील डांस

झांसी मुख्यालय से 75 किलोमीटर दूर मऊरानीपुर में हर साल प्रान्तीय मेला जलबिहार महोत्सव का आयोजन होता है। इसमें स्वीट नाइट कार्यक्रम भी होता है। लेकिन इस बार स्वीट नाइट कार्यक्रम पर रोक लगाई गई थी। इसके बावजूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रशियन डांसर सहित अन्य डांसरों को बुलाया गया था। इसकी सूचना पूरे क्षेत्र में थी। गुरुवार रात को रशियन डांसर का डांस देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। फिल्मी गानों पर जमकर अश्लील डांस हुआ।

रशियन डांसर के आते ही बेकाबू हुई भीड़

मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने...गाने पर रशियन डांसर का डांस देख भीड़ बेकाबू हो गई और हुड़दंग करने लगी। अश्लीलता का स्तर बढ़ा तो भीड़ भी बेकाबू हो गई।

हालात काबू से बाहर होता देख पुलिस ने व्यवस्था बनाने के लिए भीड़ पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि पुलिसकर्मी लोगों को लाठियों और बेल्टों से मार रहे हैं। इसमें कई लोग घायल हो गए थे। एक घायल को मऊरानीपुर से झांसी रेफर किया गया था।

सीओ को भी हटाया जा चुका है

रशियन डांसर के अश्लील डांस में लाठीचार्ज के मामले में शुक्रवार शाम को मऊरानीपुर सीओ हरिमोहन सिंह को हटाया गया था। उनकी जगह लक्ष्मीकांत गौतम को मऊरानीपुर सीओ बनाया गया है। अब मामला दर्ज होने से आयोजकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Next Story