नांदादेव में गरीब की गृहस्थी राख नहीं पहुंचा लेखपाल

नांदादेव में गरीब की गृहस्थी राख नहीं पहुंचा लेखपाल
X

बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में अचानक आग लग गई। घर में कोई नहीं था। आग की लपटों को देखकर पड़ोस के ही लोगों ने आग पर काबू पाया। जैसे ही घर के परिजनों को इसकी सूचना हुई तो मौके पर पहुंचे जब तक घर का सामान जलकर राख हो चुका था।

पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नांदादेव का है। जहा की रहने वाली बेवा रामप्यारी वर्मा निवासी नादादेव जो रोज की तरह मजदूरी करने घर में ताला लगा कर चली गई। अचानक उसके घर में आग लग गई आग की लपटों को देखकर पड़ोस के व्यक्तियों द्वारा आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाते तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया था। रामप्यारी वर्मा को इसकी सूचना हुई तो मौके पर पहुंचकर देखा तो घर का खाने पीने का सामान सहित जेवर कपड़ा आदि जलकर राख हो गए। वही संदीप ने बताया कि बुआ के घर में अचानक आग लग गई हैं। घर में कोई नहीं था जैसी इसकी सूचना हुई तो सभी लोगों ने मिलकर आग को बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब तक घर का पूरा सामान खाने पीने का जलकर राख हो गया। बुआ के खाने के लिए दूसरे से मांग कर गुजारा कर रही है। आग लगने से लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हो गया है। सूचना के बाद भी लेखपाल मौके पर नहीं पहुंचे। ग्राम प्रधान रोहित निषाद को हुई तो मौके में पहुंचे।

Tags

Next Story