सहरानपुर में अडानी समूह के गोदाम में लगी आग, करोड़ो के घी-तेल जलकर खाक

सहरानपुर में अडानी समूह के गोदाम में लगी आग, करोड़ो के घी-तेल जलकर खाक
X

सहारनपुर। अडानी ग्रुप का बेहट रोड स्थित रसूलपुर गांव के पास गोदाम है। यहां पर तेल, घी समेत खाद्य प्रदार्थ के उत्पाद रखे हैं। शनिवार की रात को गोदाम में आग लग गई। आसपास के जिलों से दमकल की गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया जा रहा है। इस हादसे में करोड़ो रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है।


रसूलपुर गांव के पास सात बीघे में यह गोदाम बना हुआ है। इन गोदामों में आटा, चीनी, तेल, रिफाइंड जैसे सामान रखे हुए हैं। यहां से उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड राज्य में इन सामग्रियों की सप्लाई होती है। शनिवार की रात को अचानक गोदाम में आग लग गई। आग की लपटों से पूरे गोदाम ढह गए। घी और रिफाइंड के टीनों ने आग पकड़ ली इससे लपटें और आग भड़क गई। इसकी वजह से आग की लपटों पर काबू पाना और भी मुश्किल हो गया। आग की लपटों की वजह से गोदाम के अंदर तापमान इतना अधिक बढ़ गया कि तापमान की वजह से टीन फटने लगे। परेशानी वाली बात ये भी है कि इन गोदामों के पास आबादी क्षेत्र है। आग की लपटों से आबादी क्षेत्र में धुंआ फैल गया है।

चीफ फायर ऑफिसर प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात लगभग एक बजे आग लगने की खबर मिली थी। भीषण आग को काबू में करने के लिए सहारनपुर के अलावा मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, अमरोहा और बिजनौर जनपद से टीमें बुलाई गईं। आग की लपटों से पूरे गोदाम ढह गए। गोदाम में लगी आग को लगभग 70 फीसदी बुझा लिया गया है।

Tags

Next Story