पैलानी तहसील क्षेत्र में हुआ फ्लैगमार्च, शांतिपूर्ण मतदान व मास्क है जरूरी का दिया संदेश

पैलानी तहसील क्षेत्र में हुआ फ्लैगमार्च, शांतिपूर्ण मतदान व मास्क है जरूरी का दिया संदेश
X

बांदा। पैलानी तहसील के कई गांवों में शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए तहसील प्रशासन की मौजूदगी में सीआरपीएफ ने पैदल मार्च किया। तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में शान्तिपूर्ण मतदान कराने के लिए कस्बे सहित संवेदनशील व अति संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सीआरपीएफ ने पैदल मार्च किया। शनिवार के दिन आचार संहिता के पालन के लिए पुलिस बल द्वारा पैदल मार्च किया गया।

इस दौरान वज्र वाहन सहित पैदल मार्च कर रहे पुलिस बल के साथ वाहन के हूटर व अनाउंसमेंट कर निडर होकर मतदान करने की बात कही गयी। पैलानी पुलिस सहित एक कंपनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस द्वारा पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहाकला, अलोना, पैलानी, जसपुरा, रामपुर, सिकहुला में पैदल मार्च किया गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस के पैदल मार्च का नेतृत्व कंपनी कमांडर विजय स्वरूप कर रहे थे। मौके पर मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, उपजिलाधिकारी पैलानी सुरभि शर्मा, तहसीलदार तिमिराज सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सत्यप्रकाश शर्मा, पैलानी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, जसपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा, खप्टिहाकला चौकी प्रभारी ओमप्रकाश द्विवेदी ने चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के पालन के निर्देश व मास्क के प्रयोग की नसीहत दी।

आगामी 23 फरवरी के दिन होने वाले मतदान पर निडर होकर शांतिपूर्वक मतदान करने की बात कही। वहीं बीते दिवस कालिंजर थाना क्षेत्र में सीओ सर्किल के साथ एसआइ व पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस के पैदल मार्च का नेतृत्व कंपनी कमांडर विजय स्वरूप कर रहे थे। मौके पर मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा व पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता के पालन के निर्देश व मास्क के प्रयोग की नसीहत दी। आगामी 23 फरवरी के दिन होने वाले मतदान पर निडर होकर शन्ति पूर्वक मतदान करने की बात कही।

Tags

Next Story