पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी थोड़ी देर में होंगे रिहा, समर्थकों में उत्साह, जता रहे खुशी

पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी थोड़ी देर में होंगे रिहा, समर्थकों में उत्साह, जता रहे खुशी
X
- कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में दोषी करार दिए गये थे अमर मणि

महराजगंज। पूर्वांचल के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की शाम पांच बजे के बाद रिहाई हो सकती है। यह बात उनके भाई अजीतमणि ने बताई है। दरअसल, अमर मणि ने अपनी रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका पर सुनवाई कर सुप्रीम कोर्ट ने अमर मणि की रिहाई के आदेश दिये थे, लेकिन आदेश का अनुपालन नहीं हुआ और ये पुनः कोर्ट गये। अवमानना याचिका दायर कर दिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 18 अगस्त को इनकी रिहाई का आदेश दे दिया था।

इधर, उनके भाई अजीत मणि ने बताया है कि रिहाई के लिए अभी डीएम ऑफिस में कागजात पूरे कराए जा रहे हैं। दो बांड भर दिया गया है। अब डीएम से रिहाई की अनुमति मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि रिहाई से पहले बांड चेक करके वेरिफिकेशन होगा। फिर रिलीज ऑर्डर जेल आएगा। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि शुक्रवार की शाम तक वे रिहा हो जाएंगे।

मधुमिता हत्याकांड में सजा -

बता दें कि कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में दोषी करार दिए जाने के बाद उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी मधुमिता त्रिपाठी को शासन ने रिहा करने का आदेश जारी कर दिया है। यह खबर सुनकर उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। नौतनवां कस्बे में पूर्व मंत्री के आवास पर समर्थकों की भीड़ लग गई है। सभी अपने हिसाब से खुशी का इजहार कर रहे हैं।

Tags

Next Story