- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
गुड न्यूज : इंदौर में इसरो खोलेगा इन्क्यूबेशन सेंटर, युवाओं को जोड़ने के प्रयास
गोरखपुर। भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संस्थान "इसरो" अन्तरिक्ष अनुसन्धान के क्षेत्र में युवाओं को जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है। इसके अंतर्गत 6 शहरों में रिसर्च सेंटर और 6 शहरों में इन्क्यूबेशन सेंटर खोलने की योजना पर काम कर रहा है।
गोरखपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के 37वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए इसरो के अध्यक्ष के शिवन ने कहा कि रिसर्च सेंटर वाराणसी, गुवाहाटी, जयपुर, कुरुक्षेत्र, पटना और कन्याकुमारी में खोले जायेंगे और इन्क्यूबेशन सेंटर अगरतला, जालंधर, भुवनेश्वर, नागपुर, इंदौर और तिरुचिरापल्ली में बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि एक साल में सभी सेंटर खोल दिए जायेंगे।
जानकारी के अनुसार इन्क्यूबेशन सेंटर उन स्थानों पर खोले जा रहे हैं जहाँ उत्कृष्ट संस्थान हो और औद्योगिक माहौल हो। इन सेंटर से अन्तरिक्ष अनुसन्धान के क्षेत्र में शोध एवं स्टार्ट अप को बढ़ावा मिलेगा। वहीं रिसर्च सेंटर वहां खोले जा रहे हैं जहाँ शोध अध्ययन का अच्छा वातावरण हो।