- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
बाराबंकी : मतगणना के परिणाम आने के साथ कही ख़ुशी, कही रहा गम
बाराबंकी: जनपद के सभी 15 ब्लाको में एक साथ शुरू हुई मतगणना के वैलेट पेपरो की गड्डी लगा कर आरम्भ हुई। जिसके बाद गिनती शुरू होते ही परिणाम काफ़ी रोचक सिद्ध होने लगे। कही वर्षो से चली आ रही खानदानी सीट किसी के हाथ से निकल गयी, तो कही साधारण प्रत्याशी ने सुरमाओ के किले को ध्वस्त करके विजयी हो गया। ऐसे आश्चर्यचकित कर देने वाले परिणामो ने मतगणना को रोचक बना दिया।
जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड के मतदान के लिये अलग अलग स्थल निर्धारित करते हुऐ निर्वाचन आयोग ने 15 ब्लाक के लिये उन्ही के क्षेत्रो में 15 मतगणना स्थलो पर एक साथ मतगणना शुरू करायी। विकास खण्ड बंकी के पंचायत चुनाव की गिनती नवीन मंडी में शुरू हुई। आरओ सौरभ त्रिपाठी की अध्यक्षता में जारी रही। यहां पर मतगणना के लिये कुल 16 काउंटर बनाये गये थे।
दोपहर होते - होते ग्राम पंचायत के प्रधान पद के प्रत्याशियो के परिणाम भी घोषित होने लगे। ग्राम सदस्यो के बाद, सबसे पहले कुम्हरौरा ग्राम पंचायत का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमें अनीता कुमारी विजयी हुई, फिर लखैचा से महेंद्र कुमार ने 580 मत पाकर विजयी हुऐ। लगातार विजयी प्रत्याशियो की घोषणा कर रहे आरओ डूडा अधिकारी सौरभ त्रिपाठी ने दोपहर को असैनी ग्राम पंचायत के परिणाम भी घोषित कर दिया, जिसमें कड़ी टक्कर में कुंदन सिंह की पत्नी सीमा 867 वोटो दे विजयी घोषित किया।
पाटमऊ से राजकिशोर, माती से कांती वर्मा पत्नी चिरंतन, जरहरा से इंदल, शुक्लाई से अनुज कुमारी पत्नी मनोज, भनौली से संग्राम गौतम खसपरिया से दिलीप व गनौरा ग्राम पंचायत से प्रधान पद के लिये मो. तुफैल को 508 मत के साथ विजयी हुऐ। इस दौरान सहायक खण्ड विकास अधिकारी शम्भूनाथ पाठक के साथ उपस्थित स्टॉफ मे सर्वेश सिंह, अजय वर्मा, राजेंद्र कुमार, अनुराग यादव, रिजवान खान आदि लोग उपस्थित रहे।
डीएम का दिखा सख्त अंदाज़
जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने सभी निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं मतगणना कार्मिकों को अपने दायित्वों को पूरी तत्परता निष्ठा से किए जाने के निर्देश देते रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर कहीं कोई पारदर्शिता प्रभावित न हो इसके लिए सभी कार्य करेंगे।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप में विकासखंड बंकी के नवीन मंडी स्थल, नवाबगंज, विकासखंड मसौली के मेमोरियल इंटर कॉलेज, विकासखंड, बंकी, मसौली, हरख व देवा के आदर्श इंटर कॉलेज, विकासखंड फतेहपुर के नेशनल इंटर कॉलेज, विकासखंड सूरतगंज के राजकीय इंटर कॉलेज, विकासखंड निन्दूरा आदि मतगणना केंद्रों में पहुंचकर कार्य का जायजा लिया गया।
एसपी रहे सजग
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने तैनात पुलिस अधिकारियो व पुलिसकर्मियो को हिदायत देते हुए निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसके लिए पूरी तरह से तत्परता पूर्वक कार्य करने की हिदायत देते हुऐ लगातार भ्रमण किया, जो देर रात तक जारी रहा।
समर्थको का लगा ताँता
नवीन मंडी हो हा जनपद का कोई भी मतदान स्थल प्रत्याशियों के समर्थको की भीड़ पुलिस के लिये मुसीबत बनी रही। पुलिस द्वारा पूरा समय इन पर काबू पाना चुनातीपूर्ण रहा। सड़क से लेकर आसपास के क्षेत्र में समर्थक और आमजन भी खासे उत्साह में दिखे। पुलिस की भीड़ बार बार तितर बितर करती रही।
विकास खण्ड बंकी की चुनावी मतगणना जो नवीन मंडी में देर रात तक जारी रही, मामूली गतिरोधो के बीच सकुशल चलती रही। सुरक्षा बल लगातार सोशलडिस्टेंसिंग के साथ क़ानून व्यवस्था में लगा रहा। वही बारी बारी से घोषणा के बाद ही एजेंट या प्रत्याशी को अंडर आने दिया गया। राऊंड और ग्राम पंचायत की गणना समाप्त होने के बाद लोगो की बाहर भेजनें के साथ अगले चरण के लोगो को भीतर किया जा रहा था। खबर लिखें जाने तक दूसरे राउंड के कार्मिको की उपस्थिति शुरू हो चुकी थी।
कही प्रत्याशियो ने रचा इतिहास तो कही किले हुऐ ध्वस्त
जनपद के कई क्षेत्रो में वर्षो से जीतते चले आ रहे प्रत्याशियो ने अपनी सीट जीत कर इतिहास रच दिया या फिर लगातार विजेता रहे प्रत्याशी को हराने वाले प्रत्याशी ने अभेद किला ध्वस्त कर दिया हैदरगढ़ में परिणग्राम पंचायत रानापुर से राजीव मोहन चौधरी प्रधान पद पर निर्वाचित हुए। नैपूरा ग्राम पंचायत से माताफेर जीते त्रिवेदीगंज की ग्राम सभा नरेंद्रपुर मदरहा से मदरहा प्रधान के नाम से प्रसिद्ध डॉ. रामकिशन त्रिपाठी ने चुनाव जीता। श्री त्रिपाठी 25 वर्षों के बाद चुनाव जीते हैं।
खैरा ग्राम पंचायत में नरदही ग्राम सभा से तारा चंद्र वर्मा विजय हुऐ। गाँव सभा बबुआ पुर से निर्वाचित प्रधान अखिलेश प्रताप सिहं 159 मतो से विजयी घोषित, ग्राम पंचायत इस्माइलपुर मजरे छोटी पुरवा से सुमन देवी वर्मा चुनाव निसान कन्नी 410 ने अर्चना वर्मा अनाज ओसता किसान 367 को 43 वोटो से हराकर जीत दर्ज की। ग्राम पंचायत अहीर गाव से विनोद शुक्ला का कंडीडेट विजई हुए। खमनखेरा से रपपन सिंह विजयी घोषित हुऐ। अखैय्यापुर से काफी समय से चला आ रहा राजनीतिक किला ध्वस्त। पप्पू यादव प्रधान बने।
प्रत्याशी की मौत
निन्दूरा में बीडीसी प्रत्याशी की मौत होने की बात सामने आयी है। बताते हैं सांस लेने में हो रही तकलीफ के चलते यह घटना घटित हुई है। मृतक निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य था। जो काफी आहत करने वाली खबर है।