हरदोई: 15 और 12 फीट लंबे दो अजगरों का सफल रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा गया

15 और 12 फीट लंबे दो अजगरों का सफल रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा गया

हरदोई। वन विभाग की टीम ने हरदोई जिले के कछौना और कोथावां रेंज में दो विशालकाय अजगरों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। कछौना रेंज के कामीपुर सेक्शन के मल्हपुर गांव और कोथावां सेक्शन के जनिगांव के आम के बाग में अजगरों के देखे जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत हरकत में आई।

रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद दोनों अजगरों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इनमें से एक अजगर की लंबाई 15 फीट और वजन 25 किलोग्राम था, जबकि दूसरे अजगर की लंबाई 12 फीट और वजन 20 किलोग्राम था। दोनों सांप इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति के हैं, जो जहरीले नहीं होते लेकिन अपने शिकार को निगलने की क्षमता रखते हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों अजगरों को उनके प्राकृतिक आवास जंगल में छोड़ दिया गया है। इस अभियान में वन क्षेत्राधिकारी विनय सिंह जादौन, डिप्टी रेंजर अमित कुमार सिंह, डिप्टी रेंजर सुशील कुमार, दरोगा सत्यम सिंह, दरोगा सचिन कुमार, वन रक्षक रोहित शर्मा और सर्प मित्र कुलदीप कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वन विभाग की इस तत्परता और दक्षता से क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है।

Tags

Next Story