- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
पटपर नगला में लगे स्वास्थ्य शिविर में हुई मरीजों की जांच
खैर। खैर के मजरा पटपर नगला में सभासद इन्द्र कुमार उर्फ भोला की डेंगू से मौत हो जाने के बाद हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने जहां कैम्प लगवाकर दवा वितरित कराई तो वहीं नगर पालिका ने भी फागिंग कराई। क्षेत्र में अनेकों लोग डेंगू जैसे बुखार से ग्रसित है। पीडित लोगों का कहना है कि सरकारी सुबिधा महज दिखावा साबित हो रही है और फागिंग के नाम पर केवल औपचारिकता पूरी की जा रही है।
बता दें कि सोमवार को नगर पालिका के वार्ड नम्बर एक पटपरनगला के सभासद इन्द्र कुमार उर्फ भोला की डेंगू से मौत हो गई थी। एसडीएम खैर द्वारा मामले का संज्ञान लिए जाने के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने टीम भेजी थी तो वहीं नगर पालिका ने फागिंग कराई थी। मंगलवार को पूर्व सभासद राकेश चौधरी के आवास पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये कैम्प में उदय सिंह, विकास कुमार, देवेन्द्र कुमार व सर्वेश कुमारी ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की थी तथा सत्तर लोगों को निशुल्क दवा का वितरण किया था। पूर्व सभासद राकेश चौधरी ने बताया कि गांव में समुचित साफ सफाई न होने तथा गंदगी के ढेर लगे होने के कारण मच्छरों का आतंक है। सीएचसी अधीक्षक डा0 रोहित भाटी ने बताया कि सुयोग्य चिकित्सकों की टीम क्षेत्र में नजर बनाए हुए है। सीएचसी में प्रतिदिन लोगों का बेहतर उपचार कराया जा रहा है। बुखार प्रभावित क्षेत्र में अलग से टीम भेजकर दवा वितरण व खून की जांच कराई जाएगी। एसडीएम खैर दिग्विजय सिंह ने बताया कि संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए तहसील प्रशासन अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग को गांव में कैम्प करने तथा खून की जांच कराने तथा नगर पालिका को प्रतिदिन साफ सफाई व फागिंग कराने के निर्देश दिए गए है। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो सम्बन्धित के खिलाफ बैधानिक कार्रवाही की जाएगी। जनस्वास्थ्य की बेहतरी के लिए तहसील प्रशासन पूरी तरह कटिवद्य ह