अधिसूचना जारी होते ही सड़कों से हटने लगे होर्डिंग व बैनर

अधिसूचना जारी होते ही सड़कों से हटने लगे होर्डिंग व बैनर
X

बांदा। विधान सभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। ग्रामीण इलाकों में लगे प्रचार प्रसार से लेकर राजनीतिक दलों की होर्डिंग पोस्टरों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम के निर्देश पर टीमों ने अभियान की शुरुआत पूरे जिले में कर दी। सभी तहसील क्षेत्रों में एसडीएम व अन्य अधिकारियों के निर्देशन में देर शाम तक प्रचार सामग्री को हटाने का सिलसिला चलता रहा। हालांकि सूचना विभाग द्वारा लगाए गए सरकारी योजनाओं के बैनर पोस्टर नहीं हटाए जाएंगे। अधीनस्थों को 48 से 72 घंटे के अंदर सभी प्रकार की प्रचार सामग्री को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।


उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही नगर कस्बे में जगह-जगह लगे राजनीतिक होर्डिंग हटाने शुरू कर दिए। आज दोपहर से जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका के कर्मचारी जेसीबी ले कर उतर आए और बिजली के पोलों व मकानों पर लगे होर्डिंग हटाते देखे गए। शहर के चिल्ला रोड, तिंदवारी रोड, महोबा रोड, अतर्रा-नरैनी मार्ग के बैनर अलग-अलग टीमों ने हटाए। नगर के अंदर होर्डिंंग, बैनर आदि के हटाने के काम में सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ, कोतवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के साथ दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे। फिलहाल सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर विशेषकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाओं से संबंधित अधिकांश स्थानों से फिलहाल नहीं हटाए गए है। बताया जा रहा है जिले में 23 फरवरी को चौथे चरण में मतदान प्रस्तावित है। इसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने सभी तैयारियों में तेजी से काम शुरू कर दिया है।

Tags

Next Story