नानपारा जिला नहीं बना तो लगा लूंगा फांसी : दिलीप वर्मा

नानपारा जिला नहीं बना तो लगा लूंगा फांसी : दिलीप वर्मा
X
दिलीप वर्मा नें बेबाकी से कहा कि नानपारा जिला नहीं बना तो फांसी लगा लूंगा लेकिन नानपारा को जिला बनाकर ही दम लूंगा।

बहराइच: हमेशा अपने बयानों से चर्चा में बने रहने वाले नानपारा के पूर्व विधायक और वर्तमान नानपारा विधायक के प्रतिनिधि दिलीप वर्मा पंचायत चुनाव की वोटिंग निपटते ही एक बार फिर अपने बयान के चलते चर्चा में आ गये हैं। दिलीप वर्मा ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने जनता से वादा किया था कि नानपारा जिला बनेगा। मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि नानपारा जल्द जिला बने।

जब पत्रकारों नें उनसे सवाल किया कि नानपारा जिला नहीं बना तब वह क्या करंगे? दिलीप वर्मा नें बेबाकी से कहा कि नानपारा जिला नहीं बना तो फांसी लगा लूंगा लेकिन नानपारा को जिला बनाकर ही दम लूंगा। इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद जिले में एक बार फिर 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा गरम हो चुकी है।

आपको बताते चलें कि पूर्व विधायक दिलीप वर्मा ने पंचायत चुनाव में भाजपा के निर्देशों के विपरीत जाकर अपनी पुत्री को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़वाया है। जिसके चलते भाजपा ने दिलीप वर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाकर 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

वहीं बहराइच के भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा की पत्नी और भाजपा से नानपारा की वर्तमान विधायक श्रीमती माधुरी वर्मा पर पूछे गए सवालों पर चुप्पी साध लेते हैं। दिलीप वर्मा और उनकी पत्नी लगातार सपा, बसपा और भाजपा में रहते हुए नानपारा के विधायक रहे हैं।

वर्तमान में भी माधुरी वर्मा भाजपा से नानपारा की विधायक हैं। वही दिलीप वर्मा अपने जनहित के मुद्दों और जनता के प्रति समर्पित होने के चलते स्थानीय जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं और सजायाफ्ता भी रह चुके हैं।

Tags

Next Story