कुशीनगर: बेहतर प्रबंधन से कोविड घट रही है मरीजों की संख्या

कुशीनगर: बेहतर प्रबंधन से कोविड घट रही है मरीजों की संख्या
X
कोविड-19 की दूसरी लहर में स्वास्थ्य व्यवस्था का वेहतर प्रबंधन करतें हुए जनपद में 24x7 कोविड कमांड सेंटर सक्रिय कर जिलाधिकारी ने बेहतरीन प्रबन्ध किया।

कुशीनगर: सप्ताह भर पहलें जनपद में कोविड -19 के मरीजों से लेकर आम बुखार सें पीड़ित मरीजों में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था। जिला अस्पताल में मरीजों की बाढ़ सी आ गई थी। बढ़ते हुए मरीजों की वजह से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही थी। इस अफरा तफरी के माहौल में बीमार लोग वेहद परेशान थें। जिसको लेकर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम बेहद सख्त दिखें। जिलाधिकारी ने खुद स्वास्थ्य व्यवस्था की खुद निगरानी शुरू की थी।

कोविड-19 की दूसरी लहर में स्वास्थ्य व्यवस्था का वेहतर प्रबंधन करतें हुए जनपद में 24x7 कोविड कमांड सेंटर सक्रिय कर जिलाधिकारी ने बेहतरीन प्रबन्ध किया। जिलें पर स्थित सौ वेड वालें महिला चिकित्सालय को कोविड अस्पताल में बदल कर कोविड मरीजो का बेहतर इलाज कराना शुरू करा दिया। कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों को बेड उपलब्ध होने लगा। ऑक्सीजन व बेड होम आइसोलेशन में मरीजों की चिकित्सकों के द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग किया जानें लगा। आक्सिजन सिलेंडर के मानरिटिंग के लिए राजस्व कर्मियों को लगाया गया था। जिसके चलतें मरीजों में आत्मविश्वास बढ़ा और लचर हो चुकी स्वास्थ्य विभाग पटरी पर आ गई। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम नें बताया की जनपदवासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाया जा सके इसके लिए मरीजों के साथ तीमारदारों के रहने की व्यवस्था, तीमारदारों के लिए पास की व्यवस्था, कोरोना संक्रमण के चेन तोड़ने हेतु प्रत्येक दिन समीक्षा बैठक, ग्रामों सहित अस्पतालों में लगातार दौरा कर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही, साफ सफाई,सेनेटाइजेसन, ऑक्सीजन की व्यवस्था, वेंटिलेटर, डिस्प्ले के माध्यम से बेड की सही जानकारी उपलब्ध कराना, ऑक्सीजन प्लांट, कोविड हेल्थ डेस्क के माध्यम से जनता को जागरूक किये जाने, आईसीसी, तथा शिकायत,कण्ट्रोल रूम के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण कराया जाना शामिल है।

जिलाधिकारी के इस वेहतर प्रबन्धन सें जनपद के कोविड मरीजो में कमी आ गई और कोविड मरीजो की संख्या घटकर 65 पहुंच गई है। अस्पताल पहुंचे मरीजों का बेहतर ईलाज होने सें अफरा तफरी का माहौल समाप्त हो गया हैं। और जिला चिकित्सालय से लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा।

Tags

Next Story