बहराइच: ग्राम पंचायत चहलवा में पंचर बनाने वाले की बहू बनी प्रधान

बहराइच: ग्राम पंचायत चहलवा में पंचर बनाने वाले की बहू बनी प्रधान
X
साइकिल का पंचर बनाकर गुजर बसर करने वाले छोटे से मजरा कैलाशपुरी निवासी श्रीराम निषाद के बेटे प्रीतम निषाद की पत्नी रूना निषाद को भारी मतों से विजयी बनाकर अपना प्रधान चुना है।

बिछिया (बहराइच): त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार जनता में नए चेहरों को पांच साल के लिए कमान थमाई है। विकासखण्ड मिहीपुरवा अंतर्गत सीमावर्ती न्यायपंचायत कारीकोट और आम्बा के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में इस बार नए चेहरे निर्वाचित हुए हैं।

ग्राम पंचायत चहलवा की जनता ने इस बार मछली बेचकर व साइकिल का पंचर बनाकर गुजर बसर करने वाले छोटे से मजरा कैलाशपुरी निवासी श्रीराम निषाद के बेटे प्रीतम निषाद की पत्नी रूना निषाद को भारी मतों से विजयी बनाकर अपना प्रधान चुना है।

प्रीतम निषाद ने बताया कि उन्होंने 13 हजार पांच सौ तिहत्तर रुपयों के कुल खर्चों से चुनाव में जीत हासिल की है । प्रीतम ने कहा कि वह अब प्रधान संघ के अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश करेंगे। वहीं कारीकोट न्यायपंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजौली से भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता निर्वाचित हुए हैं ।

कारीकोट ग्राम पंचायत से भूत पूर्व प्रधान रह चुके केशवराम प्रधान पद संभाला है । बरखड़िया ग्राम पंचायत से गरीब परिवार से ओमप्रकाश ने भी कई दिग्गजों को मात देकर प्रधानी की कमान संभाली है। ग्राम पंचायत चफ़रिया से जनता ने चुनाव से पहले प्रधान रह चुके अजीज अहमद को ही दोबारा अपना प्रधान चुना है।

ग्राम पंचायत रामपुरवा से प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार के कैंडिडेट को जनता ने दोबारा प्रधान चुना है । ग्राम पंचायत मटेही से जनता ने नए चेहरे को मौका देते हुए अनिल कुमार को अपना प्रधान चुना। ग्राम पंचायत बाजपुर बनकटी की जनता ने पिछले कई बार से प्रधान रह रहे बाबू खान के बदले इस बार नए चेहरे को मौका देते हुए छोटू निषाद को प्रधान चुना है वहीं ग्राम पंचायत जंगल गुलरिहा से शिव कुमार निषाद को गांव के लोगों ने अपना प्रधान चुना।

वहीं न्याय पंचायत आम्बा अंतर्गत ग्राम पंचायत बर्दिया से जनता ने भूत पूर्व प्रधान पति श्यामलाल को व जनजातीय गांव फ़क़ीरपुरी में पूर्व में प्रधान रह चुकी माधुरी को जनता ने मौका दिया है ।

जनजातीय गांव विशुनापुर से लगातार चौथी बार जनता ने नए प्रधान को मौका देते हुए बसंतलाल को चुना है । जबकि आम्बा गांव से भी कई गांवों की तरह जानता ने नए चेहरे को मौका देते हुए इकरार अंसारी को अपना ग्राम प्रधान चुना है ।

बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य पद पर भी नए चेहरे

जिला पंचायत सदस्य पद की मारामारी में वार्ड नं. 6 और वार्ड नं. 5 से दिग्गजों को मात देते हुए नए उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। वार्ड नं. 5 से जिला पंचायत सदस्य पद पर भाजपा पार्टी से समर्थित उम्मीदवार अंकित सिंह निर्वाचित हुए हैं वहीं वार्ड नं. 6 से चफ़रिया चौराहे पर निजी चिकित्सालय चला रहे वीर बहादुर निषाद जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्वाचित हुए हैं ।

Tags

Next Story