- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
जैन समाज ने मनाई तारण जयंती, निकाली शोभा यात्रा
बांदा। तारण तरण दिगम्बर जैन समाज ने आज शुक्रवार को महामंडलेश्वर आचार्य श्री 108 तारण स्वामी की जन्म जयंती बड़ी घूम धाम से मनाई। जैन चैत्यालय मे भक्तो ने बिधि बिधान के साथ पूजा अर्चना की ।फिर जिनवाणी की शोभा यात्रा छोटी बाजार जैन चैत्यालय से निकली गई। बता दे कि जैन संत तारण स्वामी की 573 वी जन्म जयंती है। जिसे जैन समुदाय तारण जयंती के रूप में मनाता है ।
इस अवसर पर सुबह से ही भक्त गण मंदिर जी मे भगवान की पूजा अर्चना करते है और गुरु तारण स्वामी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते है।मंदिर जी मे पूजा के उपरांत पालकी जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में पुरुष,ओर महिलाये ओर नवयुबक रहे ,जहा नवयुवक भगवान के बताए सिद्धान्तों के नारे लगा रहे थे वही महिलाये मंगल गीत गा रही थीं। शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ एवं पालकी की की आरती हुई ।शोभायात्रा छोटी बाजार जैन धर्म शाला से होती हुई झंडा चौराहा,बलखण्डी नाका, चौक बाजार ,कोतवाली रोड होती हुई बापस छोटी बाजार जैन मंदिर पहुची।
शोभायात्रा के समापन के उपरांत प्रसाद वितरण हुआ-
इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद जैन, श्री निर्मल जैन,श्री राकेस जैन,मुकेश जैन,सुरेश जैन,बिमल जैन,राजेन्द्र जैन ,दर्शित जैन,प्रकाश जैन,सुकेश जैन,विपिन जैन ,योगेश जैन,सुबोध जैन,संदीप जैन,राहुल जैन,संजय जैन,अमित जैन,सौरभ जैन,सतीश जैन ,मीडिया प्रभारी दिलीप जैन आदि रहे।