बलिया: जयप्रभा सेतु का एप्रोच मार्ग बहा, आवागमन बंद

बलिया: जयप्रभा सेतु का एप्रोच मार्ग बहा, आवागमन बंद
X
सरयू नदी के माझी घाट पर बना जयप्रकाश सेतु यूपी-बिहार को जोड़ता है। इस पुल से प्रतिदिन सैकड़ों भारी व हल्के वाहनों का आवागमन होता है। लेकिन तूफान यास की वजह से गुरुवार की सुबह से ही हो रही बारिश ने इस पुल के एप्रोच मार्ग को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी है। एप्रोच मार्ग कटकर बह गया है।

बैरिया (बलिया): यास तूफान के चलते अनवरत हो रही बारिश से उत्तर प्रदेश बिहार को जोड़ने वाले जयप्रकाश सेतु का एप्रोच मार्ग धंस गया है। उत्तर प्रदेश के हिस्से का एप्रोच मार्ग आधा से अधिक बरसाती पानी की धारा से कटकर बह जाने की वजह से वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है।

बता दें कि सरयू नदी के माझी घाट पर बना जयप्रकाश सेतु यूपी-बिहार को जोड़ता है। इस पुल से प्रतिदिन सैकड़ों भारी व हल्के वाहनों का आवागमन होता है। लेकिन तूफान यास की वजह से गुरुवार की सुबह से ही हो रही बारिश ने इस पुल के एप्रोच मार्ग को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी है। एप्रोच मार्ग कटकर बह गया है।

सूचना पर पहुंचे बैरिया एसएचओ राजीव कुमार मिश्रा ने पुल का एप्रोच मार्ग ध्वस्त होने की वजह से छोटे-बड़े वाहनों का आवगमन रोक दिया है। खतरे को देखते हुए पुलिस बल मुस्तैद है। वहीं, इसे ठीक करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण अब तक कोई काम शुरू नहीं कराया है।

Tags

Next Story