- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
जौनपुर में चुनाव प्रचार करने उतरी जया बच्चन, सपा के लिए मांगे वोट

X
By - स्वदेश डेस्क |26 Feb 2022 1:44 PM
Reading Time: जौनपुर। जैसे-जैसे सातवें चरण मतदान की तारीख नजदीक आ रही है तमाम राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों ने अपनी पूरी ताकत झोकना शुरू कर दी है ।इसी क्रम में शनिवार को राज्यसभा सांसद जया बच्चन और पूर्व सांसद डिम्पल यादव मड़ियाहूं और मछलीशहर विधानसभा में जनसभा को सम्बोधित कर सपा प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाया। दोनों महिला नेताओं ने जहां अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की, वहीं बीजेपी को अपने निशाने पर रखा।
जया बच्चन ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि हमारे देश में अंग्रेज आये, राज किये और लूटकर चले गये, अब दूसरे लोग आये हैं, वे भी लूटकर जा रहे हैं। ये लोग समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हैं। उनसे परिवार को क्या मतलब है । उन्होंने परिवार का त्याग कर दिया है। अब राज काज छोड़िये, तीर्थ यात्रा पर जाइये । कुटिया में बैठकर समाधि लगाइए।
Next Story