- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
बलिया : लॉकडाउन का पालन करा थी पुलिस, किन्नरों का टेम्पो रोकने पर हंगामा
X
By - Swadesh Lucknow |6 May 2021 5:00 PM IST
Reading Time: बलिया: शहीद पार्क चौक मार्ग से अपनी रोजी-रोटी की तलाश में टेम्पू से जा रहे किन्नरों ने बीच सड़क पर पुलिस से झड़प कर दी। इस दौरान किन्नरों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। किन्नरों ने पुलिस वालों के ऊपर जम कर भड़ास निकाली।
गुरुवार को बलिया पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने के लिए निकली थी। सड़कों पर बेवजह दौड़ रही गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। इसी बीच टेम्पो से जा रहे किन्नरों की गाड़ी पुलिस ने रोक दी।
किन्नर अनुष्का की माने तो वो टेम्पो से अपने काम पर जा रहे थे। उसके अलावा तीन और किन्नर टेम्पो में सवार थे। आरोप है कि पुलिस ने गाड़ी की हवा निकाल दी। इससे नाराज किन्नरों ने पुलिस से सड़क पर ही जमकर झड़प कर दी। किन्नरों का कहना था कि सरकार कोरोना में हमे कुछ नहीं दे रही है। हम किसी तरह अपना गुजारा कर रहे है।
Next Story