- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
बैंक में लाखों की हेराफेरी:ग्राहक के सवा दो लाख रुपए लेकर बैंक वीसी फरार
झांसी। गरीब बुरे वक्त के लिए अपनी मेहनत से कमाई गई जमा-पूंजी रखने के लिए बैंक को सबसे सुरक्षित जगह मानते हैं, लेकिन बैंक भी सुरक्षित नहीं रही क्योंकि जब बैंकों में ही जालसाजी होने लगे तो लोग कहां जाएं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला नगर की इंडियन बैंक से सामने आया है। जिसमें बैंक में बैठा व्यक्ति ही लाखों रुपए हड़प कर रफूचक्कर हो गया। मामले की शिकायत पुलिस में की गई है। पीड़ित ने बैंक कर्मचारी पर करीब सवा दो लाख रुपए हड़प कर भाग जाने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला तिलक नगर नई बस्ती निवासिनी वर्षा कुशवाहा पत्नी नरेंद्र कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका बचत खाता इंडियन बैंक की मुख्य शाखा में संचालित है। बीती 26 जून को उसने अपने खाते में सवा दो लाख रुपए जमा किए थे। जमा कैश काउंटर पर बैठे बैंक कर्मचारी (वीसी) राहुल उर्फ गोलू दत्तक पुत्र घनश्याम निवासी मलंगा पुल के पास ने रुपए जमा करने पर दी जाने वाली जमा पर्ची पर मोहर लगा कर उसे दी थी। गत 13 अक्टूबर को वह पास बुक पर जमा धनराशि की इंट्री कराने के लिए बैंक पहुंची तो राहुल ने उससे कहा कि अभी सर्वर नहीं आ रहे है, इसलिए जमा पर्ची और पास बुक उसे दे दो, इंट्री हो जाने के बाद ले लेना। वर्षा ने पुलिस को बताया कि 17 अक्टूबर को वह बैंक पहुंची तो राहुल ने उससे कहा कि तुम्हारी पास बुक और जमा पर्ची घर पर भूल आया हूं, वह बैंक में ही रुके तब तक अभी उठाकर ले आता है। वर्षा ने बताया कि काफी देर तक जब राहुल बैंक नहीं आया तो वह उसके घर पहुंच गई जहां ताला लगा हुआ था। फोन करने पर उसका नंबर स्विच ऑफ आ रहा है जिससे उसे आशंका है कि राहुल उसकी जमा पूंजी सवा दो लाख रुपए हड़प कर भाग गया है। पीड़ित महिला वर्षा ने मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
किसके रहमोकरम से कैश काउंटर पर डटा था वीसी
पीड़ित महिला ने अपनी जमा पूंजी हड़पने का जिस व्यक्तिराहुल पर आरोप लगाया है कि दरअसल वह एक वीसी है। वीसी का काम उस बैंक की छोटी शाखा का बैंक से बाहर नगर क्षेत्र में किसी अन्य स्थान पर संचालन कर ग्राहकों को बैंक की सुविधाएं पहुंचाना है। वीसी छोटी शाखा केंद्र के माध्यम से अधिकतम 10 हजार रुपए तक की ही जमा निकासी कर सकता है। अब प्रश्न यह है कि आखिर वीसी बैंक की मुख्य शाखा में बीते कई माह से किसके रहमोकरम से कैश काउंटर पर बैठ कर काम संभाल रहा था।
पीड़ित ग्राहकों की बनाई जा हरी है सूची, अब तक 3-4 लोग आये सामने- शाखा प्रबंधक
सनसनीखेज मामले को लेकर इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक राहुल कुमार का कहना है कि वीसी राहुल को विजन इंडिया एजेंसी कंपनी द्वारा बैंक में लगाया गया था। कंपनी को मामले की सूचना दे दी गई है। कंपनी से जुड़े लोगों को सूचना देकर बुलाया गया है। वीसी फरार हो गया है उसकी तलाश की जा रही है। पीड़ित ग्राहकों की सूची बनाई जा रही है, अब तक तीन-चार लोग और सामने आए हैं।
तमाम ग्राहक पासबुक लेकर बैंक शाखा की ओर पहुंचे
महिला वर्षा के साथ घटित यह मामला उजागर होते ही तमाम ग्राहक अपनी पास बुक और जमा पर्ची लेकर इंट्री कराने के लिए बैंक शाखा जा पहुंचे। ऐसे तमाम ग्राहकों को भी अपने साथ धोखाधड़ी किए जाने की आशंका सता रही थी।मामला उजागर होते ही तमाम ग्राहक बैंक जाकर डट गए।
जांच के बाद दोषी पर की जाएगी कठोर कार्यवाही-प्रभारी निरीक्षक
बैंक मे हुई धोखाधड़ी की घटना पर प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक का कहना है कि मामले की फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।