- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
औरैया: राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने पावर बैकअप के लिए दिए 11 लाख
औरैया: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के लिए उप्र सरकार के कृषि राज्यमंत्री एवम दिबियापुर विधायक लाखन सिंह राजपूत ने अपनी क्षेत्रीय विकास निधि से 125 केवीए जनरेटर खरीदने हेतु 11 लाख रुपए दिए हैं।
कृषि राज्यमंत्री ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि जिले में आरटीपीसीआर की लैब व कोविड फैसिलिटी का निर्माण कराया जाना है जिसके लिए पावर बैकअप पर्याप्त नहीं है। आरटीपीसीआर लैब व कोविड फैसिलिटी संचालन हेतु 125 केवीए जनरेटर की आवश्यकता बताई गई है।
बताते चलें कि जनपद के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने इटावा, कन्नौज के सांसद सहित राज्यसभा सांसद, बिधूना, दिबियापुर के जनप्रतिनिधियों से तीसरी लहर से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग में मरीजो की सुविधाओं के लिए उपकरण खरीदने में पत्र लिखकर सहयोग करने की अपील की थी। कोविड काल में विधायक निधि को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया गया है। इसके तहत विकास निधि का प्रयोग कोरोना महामारी में विभिन्न खरीद और उपायों के लिए किया जा सकेगा।
विकास निधि का इस्तेमाल आईसीयू, वेंटीलेटर और बाईपेप क्रय, सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, सरकारी ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए पाइप लाइन, ऑक्सीजन डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली स्थापना, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, जिले में आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, आरटीपीसीआर जांच के लिए मशीन व उपकरण खरीदने, सरकारी अस्पताल और राजकीय चिकित्सालय में अतिरिक्त बेड के लिए हो सकेगा।