मातृशक्ति ने निकाली ऐतिहासिक अक्षत कलश यात्रा, रचा इतिहास

मातृशक्ति ने निकाली ऐतिहासिक अक्षत कलश यात्रा, रचा इतिहास
महानगर में गूंजे जय श्रीराम के उद्घोष

अलीगढ़। 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाली राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिश्ठा एवं पूजित अक्षत अभियान समिति के तत्वाधान में अलीगढ़ में जोर-जोर से की जा रही है जिसमें अक्षत वितरण समारोह के बाद 28 दिसंबर गुरुवार को हीरालाल बारह सैनी इंटर कॉलेज से हजारों की संख्या में पीतांबर वस्त्र धारण किए हुए और हाथों में भगवा ध्वजा, षंख, झांझर और डमरू लिए मातृषक्ति द्वारा विषाल एवं भव्य कलष यात्रा का आयोजन किया गया।

महानगर के 16 नगरों की 116 बस्तियों से दोपहर 1 से ही माता एवं बहनों का एचबी इंटर कॉलेज में आना प्रारंभ हो गया। हजारों भगवा पताकाओं एवं कलष के साथ एचपी कॉलेज का पूरा वातावरण भगवामय हो गया और जय श्री राम के उद्घोशों से गुंजायमान हो गया। एचवी कॉलेज से कलष यात्रा प्रारम्भ होकर अचल ताल होती हुई मदार गेट हलवाई खाना, रेलवे रोड और मामू भांजा एवं गांधी पार्क होती हुई वापस एचबी कॉलेज में पहुंचकर समापन हुआ।

ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हरिगढ़ की धरती पुश्पक विमान से स्वयं श्री राम उतरने वाले हैं और उनके स्वागत समारोह के लिए हरिगढ़ के नागरिक एवं माताएं बहिनें विषाल कलष यात्रा लेकर पहुंच रही हैं। हर तरफ जय श्री राम के उद्घोश ही सुनाई पड़ रहे थे। सभी में राम मंदिर प्राण प्रतिश्ठा को लेकर विषेश उत्साह और उमंग दिखाई दे रही थी। सभी नर-नारी कलष यात्रा में ऐसे उमड़-उमड़ कर दौड़ रहे थे कि सबसे पहले वह ही राम को देखें। संपूर्ण वातावरण राममय दिखाई पड़ रहा था।

कलष यात्रा में राश्ट्र सेविका समिति मातष् मंडल सेवा भारती बीजेपी की महिला विंग एवं सभी नगरों से हिंदू समाज की माताएं और बहिनों ने हजारों की संख्या में प्रतिभाग किया, इसमें षकुंतला भारती, रुचि गोटेबाल, दुर्गेष वार्श्णेय, कृश्णा गुप्ता, पल्लवी नवमान, निषा वार्श्णेय, गौरी पाठक, राधा चौहान, प्रतिमा वार्श्णेय, ष्वेता श्रीवास्तव, कोमल भिलवारा, बीना सिंह, दया, कविता, ममता द्वारा कलष यात्रा व्यवस्थित की गई।

कलष यात्रा में विष्व हिन्दू परिशद के कार्याध्यक्ष दिनेष षास्त्री, महानगर संघ चालक अजय सर्राफ, महानगर प्रचारक विक्रांत जी, महानगर कार्यवाह रतन कुमार मित्र, सह कार्यवाह पंकज, सह प्रचार प्रमुख दलवीर सिंह, नगर कार्यवाह डॉ. सुनील चौहान, मधुकर आर्य, धर्मवीर सिंह, संजय भीलवाड़ा, ठा. दीपेंद्र सिंह, सोनू ठाकुर, जितेंद्र गर्ग, डीके आर्य उपस्थित रहे। वहीं राम के स्वरूप में रुद्र वार्श्णेय, लक्ष्मण के स्वरूप में भव्य वार्श्णेय और हनुमान के स्वरूप में उत्कर्श विषेश आकर्शण का केंद्र रहे।

बाइक रैली को भी भव्य और ऐतिहासिक बनायें युवा - विक्रांत जी

महानगर प्रचारक विक्रांत ने कलष यात्रा में आई माता बहनों से आग्रह किया कि आगामी 30 दिसंबर को होने वाली विषाल बाइक रैली में हर परिवार से एक सदस्य षामिल होने की योजना बने। उन्होंने कहा कि महानगर में होने वाली विषाल बाइक रैली को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी तन मन से जुट जाएं और बाइक रैली को भव्य बनाएं।

विष्व हिंदू परिशद के जिला मंत्री मुकेष राजपूत ने बताया कि आज हरिगढ़ राममय हो गया। हरिगढ़ की माताओं ने बताया कि श्रीराम सबके हैं। यह यात्रा सद्भाव व सौहार्द बढ़ाने वाली है। उन्होंने बताया कि माताओं ने आज घर से बाहर निकल कर रामलला के प्रति अटूट आस्था का प्रदर्षन किया है।

विष्व हिंदू परिशद के जिला प्रचार प्रमुख प्रतीक रघुवंषी ने बताया कि मातष्षक्तियों का कहना है कि श्री राम केवल माता कौषल्या के लाल नहीं, अपितु सभी सनातनी माताओं के लाल हैं, जिसका प्रमाण उन्होंने श्रीराम से वात्सल्य प्रदर्षित करते हुए आज यह कलष यात्रा निकाल कर दिया है।

Next Story