मध्य प्रदेश से आ रहे सरसों के तेल के टैंकर को पकड़ा

मध्य प्रदेश से आ रहे सरसों के तेल के टैंकर को पकड़ा
X

जालौन-उरई । जीएसटी टीम ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास मध्स प्रदेश से आ रहे सरसों के तेल के टैंकर को पकड़ा है। कागजात न मिलने पर टीम ने टैंकर को कोतवाली में खड़ा कराया है। जीएसटी अधिकारी अशोक शर्मा ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास चैकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम को मध्य प्रदेश की ओर से एक टैंकर आता हुआ दिखा। जब रोककर चालक माता प्रसाद से जानकारी ली गई तो चालक ने बताया कि टैंकर में सरसों का तेल लदा हुआ है। यह तेल मध्य प्रदेश के भिंड से लादकर उसे कर्वी पहुंचाना है। टीम ने जब तेल से संबंधित कागजात चालक से मांगे तो वह कागजात नहीं दिखा सका। जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए टैंकर को कोतवाली में खड़ा करा दिया है। टीम टैंकर पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई कर रही है।

Next Story