मोड़कला में राष्ट्रीय पक्षी सात मोरों की मौत, दो घायल

मोड़कला में राष्ट्रीय पक्षी सात मोरों की मौत, दो घायल
X

झांसी।चिरगांव के ग्राम मोडकला में धोबी तालाब रेलवे क्रॉसिंग के पास नौ मोर अचेत अवस्था में पाई गई।शनिवार को करीब दोपहर 2 बजे ग्रामीणों द्वारा देखा गया कि रेलवे क्रॉसिंग धोबी तालाब के पास मोरें अचेत अवस्था में पड़ी हुई है तो ग्रामीणों द्वारा 112 को सूचित किया गया।डायल 112 ने घटनास्थल पर पहुंचकर वन विभाग टीम को सूचित किया। सूचना पाते ही वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार सोनकर द्वारा वन विभाग टीम को शीघ्र घटनास्थल पर भेजा गया जहां वन कर्मियों द्वारा अचेत अवस्था में पड़ी मोरों को अपने कब्जे में कर तत्काल ही घायल मोरों को उपचार हेतु चिरगांव पशु चिकित्सालय ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा और मृत सात मोरों को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय चिरगांव में भेजा गया। मोरों के मरने का कारण शव विच्छेदन के बाद ही सही पता चल सकेगा। इस मौके पर चिरगांव थाना अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह अपने पुलिस बल साथ एवं वन विभाग के उप वनक्षेत्राधिकारी छोटेलाल वन दरोगा घनश्याम दास कुशवाहा वन दरोगा रामकिशोर अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।घटनास्थल पर ग्रामीणों में शरद राजपूत, नि.चेयरमैन क्रय विक्रय चिरगांव अजय यादव,सुनील यादव,महिपाल,संतोष अहिरवार,भज्जू धोबी, मस्ते यादव, मनीष कुशवाहा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Story