- Home
- /
- देश
- /
- उत्तरप्रदेश
- /
- अन्य
NIA ने कानपुर में छापा मारा, PFI से जुड़े एक परिवार से की पूछताछ
X
By - स्वदेश डेस्क |11 Oct 2023 6:13 PM IST
दिल्ली में दर्ज हुए एक आपराधिक मुकदमे की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई हुई
कानपुर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) कनेक्शन को लेकर बुधवार को कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर अबरार हुसैन के घर पर छापेमारी की। इसके बाद पूरे परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मूलगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक सुखबीर सिंह ने बताया कि एनआईए की टीम ने डॉक्टर अबरार हुसैन और उनके परिवारवालों को हिरासत में थाने लाकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में दर्ज हुए किसी आपराधिक मुकदमे की जांच के सिलसिले में यह कार्रवाई हो रही है।
उल्लेखनीय है कि कानपुर प्रतिबंधित पीएफआई का गढ़ रहा है। इससे पहले वर्ष 2019 में सीएए के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुए दंगों में कुछ स्थानीय निवासियों की संलिप्तता की बात आई थी, जो पीएफआई से जुड़े थे।
Next Story